CBSE: 10वीं और 12वीं के छात्रों को परीक्षा से पहले दी बड़ी सौगात

नई दिल्ली । सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को अपना एग्जाम सेंटर बदलने का विकल्प दे दिया है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार बड़ी संख्या में विद्यार्थी कोरोना महामारी की वजह से अपने अपने गृह राज्य चले गए थे. इसलिए अब ऐसे विद्यार्थी रजिस्टर्ड एग्जाम सेंटर में परीक्षा के लिए वापस नहीं आ सकते. ऐसी स्थिति में उन विद्यार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने इस बार विद्यार्थियों की थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा का केंद्र बदलने की सुविधा प्रदान की है.

CBSE

एग्जाम सेंटर बदलने के लिए 25 मार्च तक करना होगा अप्लाई, कोरोना के चलते लिया निर्णय

विद्यार्थियों को अपना एग्जाम सेंटर बदलने के लिए 25 मार्च तक अप्लाई करना होगा. इसके साथ ही सभी विद्यार्थियों के एग्जाम सेंटर को बदलने की जानकारी स्कूलों द्वारा 31 मार्च तक बोर्ड को भेजनी होगी. जो भी विद्यार्थी एग्जाम सेंटर को बदलकर एग्जाम देंगे उनके लिए विद्यालयों को अंक अपलोड करने के दौरान ट्रांसफर टी लिखना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!