CBSE बोर्ड छात्राओं को हर महीने देगा 500 रूपए छात्रवृत्ति, इस तारीख तक करें ऑनलाइन आवेदन

नई दिल्ली | स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 500 रूपए प्रति महीना दी जाने वाली सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसके लिए योग्य छात्राओं को 23 दिसंबर तक आनलाइन आवेदन करना होगा.

CBSE

छात्रवृत्ति के लिए शर्तें

CBSE बोर्ड ने इस संबंध में मान्यता प्राप्त विद्यालयों को पत्र जारी कर अधिक संख्या में आवेदन के लिए निर्देश जारी किए हैं. इस छात्रवृत्ति का लाभ केवल उन्हीं छात्राओं को मिलेगा, जिन्होंने कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा में 60% अंक हासिल किए हैं. यह छात्रवृत्ति कक्षा 11वीं और 12वीं की पढ़ाई कर रही छात्राओं को दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 8वां वेतन आयोग होगा गठित, मोदी सरकार ने राज्यसभा में दिया ये जवाब

साल 2023 में छात्रवृत्ति हासिल करने वाली छात्राओं को भी रिन्यूअल के लिए कहा गया है. उन छात्राओं को भी छात्रवृत्ति मिलेगी, जिनकी ट्यूशन फीस 1,500 रूपए प्रति महीना से ज्यादा नहीं है. इस छात्रवृत्ति का लाभ केवल उन्हीं छात्राओं को मिलेगा, जो अपने माता- पिता की एकमात्र संतान है.

बिना सत्यापन के स्वीकार नहीं होगा आवेदन

बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि CBSE से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाली NRI छात्राएं भी इस छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकती है. उनकी ट्यूशन फीस 6 हजार रूपए प्रति महीना से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन से पहले छात्राओं को अपने सभी दस्तावेज विद्यालय प्रबंधन से सत्यापित कराने होंगे. सत्यापन के बिना आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. छात्राएं अधिक जानकारी हेतु cbse.gov.in पर विजीट कर सकती हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit