CBSE: सीबीएसई ने दी विद्यार्थियों को बड़ी राहत, साल में 2 बार आयोजित होगी बोर्ड की परीक्षाएं

कुरुक्षेत्र । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) विद्यार्थियों की वर्ष में दो बार परीक्षाएं लेगा. बता दें कि बोर्ड ने देशभर के सीबीएसई स्कूलों में बोर्ड कक्षाओं में पढ़ने वाले लाखों विद्यार्थियों को राहत प्रदान की है. बोर्ड द्वारा पहले टर्म की परीक्षाएं नवंबर दिसंबर  में आयोजित करवाई जाएगी. वही दूसरे टर्म की परीक्षाएं मार्च – अप्रैल महीने में आयोजित की जाएगी. वही डीएवी स्कूल कोऑर्डिनेटर अशोक कुमार ने बताया कि 2 वर्षों से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं नहीं हो सकी है, इस वजह से इस बार सीबीएसई ने नीतियों में बदलाव किया है.

CBSE

सीबीएसई ने किया परीक्षा पैटर्न में बदलाव

सीबीएसई ने परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है. छात्र की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए बोर्ड ने परीक्षा को दो हिस्सों में विभाजित किया है. बता दे की पहली परीक्षा नवंबर – दिसंबर, 2021 में 4 से 8 सप्ताह की समय सीमा में आयोजित की जाएगी. वहीं दूसरी परीक्षा मार्च-अप्रैल में आयोजित की जाएगी. बता दें कि यह परीक्षा बाहर से आए  परीक्षको  और सीबीएसई की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षको की निगरानी में आयोजित की जाएंगी.

वही अशोक कुमार ने बताया कि यह परीक्षाएं प्रोजेक्ट और असाइनमेंट पाठ्यक्रम पर आधारित होगी. जिसको देखते हुए समय रहते छात्रों को अपने प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट को पूरा करना होगा. साथ ही उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल का सीधा असर छात्रों के वार्षिक मूल्यांकन पर पड़ता है. जिले भर के सभी स्कूल इसी दिशा में काम कर रहे हैं. पहले टर्म की परीक्षाएं ओएमआर शीट पर आयोजित कराई जाएगी. वही मार्च-अप्रैल 2022 में बोर्ड की ओर से तय परीक्षा केंद्रों पर होंगी. वही इन सब के बावजूद बोर्ड आंतरिक मूल्यांकन प्रोजेक्ट पर विशेष ध्यान देगा .

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!