हरियाणा में 20 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, ऑनलाइन ट्रांसफर नीति के तहत जल्द होंगे तबादले

चंडीगढ़ | हरियाणा में गठबंधन सरकार बने करीब साढ़े 4 साल हो गए हैं. चुनाव भी नजदीक आ रहे हैं. गठबंधन सरकार का साढ़े 4 साल का कार्यकाल, लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की क्या तैयारी है. हरियाणा सरकार का शिक्षा और वन विभाग कैसे काम कर रहा है, इन सभी सवालों के जवाब हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दिए हैं. आईए जानते हैं…

Education Minister Kanwarpal Gurjar

20 हजार शिक्षकों की भर्ती

उन्होंने कहा कि कुछ स्कूल ऐसे हैं जिनका निर्माण 50 साल पहले हुआ था. उन स्कूलों के भवन भी खस्ताहाल होंगे. फिर बिल्डिंग गिरानी पड़ेगी और नई बिल्डिंग बनानी पड़ेगी. तो यह एक सतत प्रक्रिया है. जो जारी रहेगा, जहां तक शिक्षकों की कमी की बात है तो मैं इसे स्वीकार करता हूं. वास्तव में शिक्षकों की कमी है. उसके लिए हमने प्रयास भी तेज कर दिये हैं. हम शिक्षकों की भर्ती करने जा रहे हैं. हम नये सत्र में बच्चों को शिक्षक भी मुहैया करायेंगे और करीब 20,000 शिक्षकों की भर्ती करने जा रहे हैं.

ऑनलाइन ट्रांसफर नीति को लेकर क्या कहा?

जहां तक ऑनलाइन ट्रांसफर की बात है तो यह सिर्फ जेबीटी शिक्षकों के लिए है. हमने उसे अंतिम रूप दे दिया है और जिलों का निर्धारण कर लिया है. हमने इस विषय पर मुख्यमंत्री से भी चर्चा की है कि जेबीटी शिक्षकों के तबादले जल्द किए जाएं, क्योंकि आचार संहिता भी लग सकती है. हमारा प्रयास है कि आचार संहिता लागू होने से पहले हम उन्हें पहले स्टेशन दे दें, एक बार आचार संहिता लगने के बाद हम उनका ट्रांसफर नहीं कर सकते.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!