हरियाणा में 23 विधायकों को नहीं मिली क्षेत्रीय विकास राशि, भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित 17 MLA कांग्रेस के

चंडीगढ़ । हरियाणा में 23 विधायकों को मुख्यमंत्री घोषणा के मुताबिक अपने हलके में 5 करोड रुपए  विकास कार्य करवाने के लिए मिलने वाले थे,लेकिन अभी तक  फूटी कौड़ी नहीं मिली है. विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित कांग्रेस के 17 विधायकों को अभी तक फंड नहीं मिला है. इसी प्रकार भाजपा – जजपा के 4 विधायकों और दादरी के निर्दलीय विधायक के हाथ भी खाली है.

CM

बजट सत्र में भी उठा था यह मुद्दा 

बता दे कि विधानसभा के बजट सत्र में इस मुद्दे को जोरों शोरों से उठाया गया था . मुलाना से कांग्रेस विधायक वरुण चौधरी के सवाल पर सरकार की ओर से लिखित जवाब में बताया गया कि मुख्यमंत्री घोषणा के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विधायकों को अपनी पसंद से विकास कार्य कराने के लिए पांच- पांच करोड रुपए दिए जाने थे. बता दे कि महज 9 हल्के ऐसे हैं जिनमें 5 करोड रुपए या इससे ज्यादा की राशि खर्च की गई है.

वही 7 हलकों में 1 करोड़ रुपए से भी कम विकास कार्यों पर खर्च किए गए हैं. वही उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का दावा है कि अभी तक 5 विधायकों की ओर से ₹5करोड़ की विकास योजनाओं के लिए प्रस्ताव ही नहीं आए हैं. सरकार द्वारा सदन पटल पर लिखित,  जो आंकड़े रखे हैं उनके हिसाब से 90 में से 67 हलकों में  मुख्यमंत्री की घोषणा को लागू किया गया है. जिन 67 हलकों का मुख्यमंत्री की घोषणा में जिक्र हुआ है. उनमें से 28 हल्के ऐसे हैं जिनके विकास कार्यों पर 4 से 5 करोड रुपए खर्च किए जा चुके हैं. बता दे कि सीएम की इस घोषणा के तहत करीब 239 करोड रुपए खर्च हुए हैं. इसमें से विकास एवं पंचायत विभाग ने करीब 198 करोड़ और स्थानीय निकायों ने 36 करोड रुपए के काम करवाए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!