खुशखबरी: हरियाणा में गरीबों को 1 लाख में मिलेगा एक मरले का प्लाट, 303 अवैध कालोनियों होगी वैध

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के लाखों लोगों को राहत देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 14 जिलों की 303 अवैध कालोनियों को नियमित करने की घोषणा की है. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि 31 जनवरी 2024 तक 1507 और कालोनियों को नियमित कर दिया जाएगा.

Faridabad City Home Ghar Colony

रजिस्ट्री पर लगाया प्रतिबंध

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि भविष्य में अवैध कालोनियों विकसित न हो, इसके लिए कठोर प्रावधान किए गए हैं. वर्तमान में अवैध कालोनियों वाली जगहों पर रजिस्ट्री पर रोक लगा दी गई है. वहीं, जहां चोरी- छिपे अवैध कालोनियां विकसित हो रही है, वहां ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को और तेज कर दिया है.

1 लाख में मिलेगा प्लाट

चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि गरीबों को सस्ती दर पर मकान मुहैया कराएं जाएंगे. उन्होंने बताया कि सरकार गरीब लोगों को सस्ती दरों पर प्लाट और फ़्लैट उपलब्ध कराने की योजना लेकर आई थी. इस योजना के तहत, अभी तक लगभग दो लाख लोगों ने आवेदन किया है, जिनकी आय 1.80 लाख से कम है.

उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों के लिए सरकार ने एक मरला प्लाट की कीमत एक लाख रुपये रखी गई है. फ्लैट 450 स्क्वायर फिट का है जिसकी कीमत 6 से 8 लाख रुपए तय की गई है. शहरों के हिसाब से कीमत होगी. जो गरीब व्यक्ति जितना पैसा दे पाएंगे उसके बाद सरकार बैंकों से सस्ती ब्याज दर पर लोन भी उपलब्ध कराएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!