TGT के 7471 पदों के लिए 30727 ने दी लिखित परीक्षा, जून तक जारी होगा रिजल्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से TGT के 7,471 पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो चुकी है. 29, 30 अप्रैल और 13 व 14 मई को हुई लिखित परीक्षा के बाद अब आयोग ने राहत की सांस ली है. इन पदों के लिए कुल 30,727 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है जबकि इन पदों के लिए कुल 36,873 ने आवेदन भेजें थे. ऐसे में कुल अभ्यर्थियों में से 83.33 अभ्यर्थियों ने ही लिखित परीक्षा दी. इस बात पर ध्यान दें कि इस बार सभी विषयों की लिखित परीक्षा के लिए एकमात्र सेंटर पंचकूला ही बनाया गया है.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

जून में आ जायेगा रिजल्ट

आयोग का दावा है कि 15 जून तक लिखित परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. 29 व 30 अप्रैल को हुई अलग- अलग विषयों की परीक्षा के लिए 24,330 आवेदकों को रोल नंबर जारी किया गया था. इनमें से 19738 ने लिखित परीक्षा दी. इसके बाद, 13 मई को मेवात कैडर के लिए सोशल स्टडीज की परीक्षा हुई, जिसमें कुल 2,608 में से 2084 लिखित परीक्षा में शामिल हुए.

14 मई को अंग्रेजी विषय के लिए 9,343 में से 8,475 और शाम के सत्र में हुई आर्ट्स विषय की लिखित परीक्षा में 592 में से 530 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए. इस बारे में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि परीक्षा शांति से संपन्न हुई है. आयोग का प्रयास रहेगा कि 15 जून तक परिणाम जारी कर दिया जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!