Haryana Weather Update: दक्षिणी हरियाणा के इन जिलों में बना चक्रवात, अब ऐसा रहेगा मौसम

चंडीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से रविवार को प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिला. इस दौरान कहीं धूल भरी आंधी तो कहीं हल्की बारिश हुई. इसके अलावा, बाकी इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहे. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 16 मई से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, इसके प्रभाव से 18 मई तक मौसम में बदलाव बना रहेगा.

badal cloud

इन जिलों में बना चक्रवात बना

मौसम वैज्ञानिक डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि इस समय एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है और उत्तरी राजस्थान और दक्षिणी हरियाणा के कुछ हिस्सों में एक चक्रवात बना हुआ है. इसके प्रभाव से प्रदेश के हिसार, भिवानी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, झज्जर, रोहतक और रेवाड़ी जिलों में दोपहर बाद बादल छाए रहे.

इस दौरान जिला भिवानी व जिला महेंद्रगढ़ के लोहारू, बाढदा, जुई व सिवानी में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी व गरज के साथ हल्की बारिश भी दर्ज की गई. रविवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 38.0 से 42.0 के बीच और न्यूनतम तापमान 22.0 से 28.0 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया.

आगे ऐसा रहेगा मौसम

16 मई को एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने के साथ, आने वाले 3-4 दिनों के दौरान हरियाणा, एनसीआर और दिल्ली के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में बारिश की गतिविधियों की संभावना है. इस दौरान हल्की बारिश या तेज गति की हवाओं और गरज के साथ बूंदाबांदी की संभावना रहेगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इस दौरान यलो अलर्ट जारी किया है. 18 मई से हरियाणा, एनसीआर और दिल्ली में एक बार फिर तापमान में रिकॉर्ड बढ़ोतरी होगी और भीषण गर्मी पड़ेगी. नौतपा मई के अंत में शुरू होगा और रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के आसार हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!