हरियाणा में कंडक्टर के 487 पदों पर होगी भर्ती, कौशल रोजगार निगम के माध्यम से भरे जाएंगे पद

चंडीगढ़ | नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही हैं. आपको बता दें कि परिचालकों के 487 पदों पर भर्ती होने जा रही है. वित्त विभाग की तरफ से इस भर्ती के लिए हरी झंडी दे दी गई है. आपको बता दें कि यह भर्ती हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के माध्यम से की जाएगी. इन पदों पर परिचालकों की भर्ती 6 महीने के लिए की जा रही है.

ROADWAYS BUS

भर्ती पक्की करने की मांग

इस पर हरियाणा रोडवेज यूनियनों की तरफ से नाराजगी जाहिर की है. यूनियनों ने भर्ती को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है और मांग की है कि यह भर्ती पक्की होनी चाहिए. रोडवेज में बसों के बेड़े में लगातार इजाफा हो रहा है. जून तक बसों की संख्या 4,182 हो जाएगी जबकि विभाग के पास 5,441 परिचालक ही उपलब्ध हैं. राज्य परिवहन निदेशक की तरफ से 1,190 कंडक्टरों की भर्ती के लिए 10 अप्रैल को पत्र लिखा गया था.

तय मानक से 1432 कंडक्टर कम

वित्त विभाग ने 487 परिचालकों की भर्ती करने की स्वीकृति दे दी है. विभाग के स्वीकृत बेड़े के आधार पर वित्त विभाग द्वारा ई- पोस्ट सेंक्शन पोर्टल के आधार पर परिचालकों के 6,873 पद स्वीकृत हैं. विभाग के पास 5,441 परिचालक ही है. इस तरह विभाग में तय मानक से 1,432 परिचालक़ो की कमी है. इसके अतिरिक्त, 26 कंडक्टर इस वर्ष रिटायर हो जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!