हरियाणा में चिराग योजना के तहत शुरू हुई दाखिले की प्रक्रिया, पढ़ें पूरा शेड्यूल

चंडीगढ़ | हरियाणा में चिराग योजना के तहत दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि स्कीम के तहत सहमत मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है. अब छात्र मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में दाखिले के लिए 10 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. अधिक आवेदन आने पर 12 अप्रैल को ड्रा निकाला जाएगा. जिन माता- पिता की आय 1 लाख 80 हजार रुपये या उससे कम है, उनके बच्चे इस योजना के तहत प्रवेश के पात्र होंगे.

FotoJet 24

कक्षा 4 से 12वीं तक लागू होगी योजना

यह योजना कक्षा 4 से 12वीं तक लागू होगी. इस योजना के लिए केवल वही छात्र पात्र होंगे, जिन्होंने पिछले शैक्षणिक वर्ष में सरकारी स्कूलों से अपनी कक्षा उत्तीर्ण की हो. छात्र केवल उसी स्ट्रीम में प्रवेश के लिए पात्र होंगे, जिसमें वह फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं. इस अनुभाग में एक से अधिक स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन किया जा सकता है. निजी स्कूलों की कक्षावार घोषित सीटों का विवरण विभागीय वेबसाइट पर दिखाया जाएगा.

रिक्त सीटों पर 28 से 30 अप्रैल तक मिलेगा प्रवेश

विभाग के मुताबिक, सभी सहमत मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय कक्षावार सीट की जानकारी नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करेंगे. स्कूलों को 13 से 25 अप्रैल तक एडमिशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी. ड्रा के बाद यदि मुख्य सूची में सफल विद्यार्थी निर्धारित तिथि तक प्रवेश नहीं लेते हैं, तो प्रतीक्षा सूची के विद्यार्थियों का प्रवेश उनकी रिक्त सीटों पर 28 से 30 अप्रैल तक किया जायेगा.

डेटा एमआईएस पोर्टल पर करना होगा अपडेट

केवल मान्यता प्राप्त स्कूल जिन्होंने पोर्टल पर फॉर्म 6 में अपनी फीस राशि दर्शाई है, वे ही शुल्क प्रतिपूर्ति राशि के लिए पात्र होंगे. स्कूलों को प्रवेश की तारीख से 2 दिन के भीतर प्रवेशित छात्रों का डेटा एमआईएस पोर्टल पर अपडेट करना अनिवार्य होगा. आवेदन तिथि के बाद छात्र को पिछले सरकारी स्कूल से एसएलसी प्राप्त करना होगा.

प्रवेश हेतु नामांकित सदस्यों की होगी नियुक्ति

प्रवेश प्रक्रिया के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संबंधित विद्यालयों में विभागीय नामांकित सदस्यों की नियुक्ति करेंगे. संबंधित स्कूल का नजदीकी शिक्षा अधिकारी सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल, हेडमास्टर, पीजीटी, शिक्षक में से किसी एक को नियुक्त कर सकता है.

निजी स्कूल चिराग योजना के तहत देंगे प्रवेश

बता दें कि जींद जिले के 38 निजी स्कूल चिराग योजना के तहत प्रवेश देने को तैयार हो गए हैं. इनमें अलेवा ब्लॉक के 2, जींद ब्लॉक के 10, जुलाना ब्लॉक के 4, नरवाना ब्लॉक के 4, पिल्लूखेड़ा ब्लॉक के 5, सफीदों ब्लॉक के 7 और उचाना ब्लॉक के 6 स्कूल शामिल हैं.

विभाग ने चिराग योजना के तहत, दाखिले के लिए शेड्यूल अपडेट कर दिया है. निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए 10 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है. अगर आवेदन ज्यादा आते हैं तो ड्रा निकाला जाएगा- सुरेंद्र हुड्डा, डीईओ, जींद

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!