हरियाणा में स्कूली बच्चों के लिए राहत भरी खबर, कल से खुलेंगे स्कूल; शिक्षा विभाग ने जारी किए नए आदेश

चंडीगढ़ | हरियाणा में प्रदुषण से हालात सामान्य होने पर स्कूली बच्चों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने प्रदुषण के चलते 25 नवंबर तक बंद रहे कक्षा पहली से बारहवीं तक के स्कूलों को फिर से खोलने के आदेश जारी किए हैं. बता दें कि कल से सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षाएं पहले की भांति सुचारू रूप से जारी रहेगी.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ में 2 दिन डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, यहां देखें कौन सी सड़कें रहेगी बंद और कौन-सी रहेगी चालू

School Holiday

DC को दी गई थी पावर

इससे पहले प्रदुषण से बिगड़ते हालात को देखते हुए सूबे की नायब सैनी सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए थे. इसके तहत सरकार ने सभी डिप्टी कमिश्नरों को सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी करने के अधिकार दिए थे.

शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया था कि प्रदेश में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. ऐसे में खासकर छोटे बच्चों को स्कूल बुलाना सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. हालांकि इस दौरान स्कूलों को आनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में आज से बदला मौसम, सर्द हवाएं चलने से बढ़ेगी ठंड; आगे ऐसा रहेगा Weather

जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश 

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों को कल यानि शुक्रवार से खोलने के आदेश जारी किए गए हैं और इसकी अनुपालना के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit