हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, पहले भरें गए आवेदन फार्म को भी कर सकते हैं एडिट

चंडीगढ़ | हरियाणा पुलिस में शामिल होने वाले युवाओं के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से 6,000 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती अभियान के तहत, 5000 मेल कांस्टेबल तथा 1000 फीमेल कांस्टेबल के पदों पर भर्ती होगी. आयोग की तरफ से इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी. सभी इच्छुक उम्मीदवार 21 मार्च 2024 तक अपने आवेदन कर सकते थे. सभी CET क्वालीफाई उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन भेजने के लिए योग्य है.

POLICE

पुलिस भर्ती के लिए बढ़ी आवेदन करने की तिथि

पुलिस भर्ती के लिए पहले PST व PMT होगा तथा उसके बाद लिखित परीक्षा का आयोजन होगा. फिलहाल, जो युवा आवेदन करने से वंचित रह गए थे आयोग की तरफ से उन्हें एक और मौका दिया जा रहा है. आपको बता दें कि हरियाणा पुलिस के लिए आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया गया है. इसके साथ- साथ फॉर्म को एडिट करने का ऑप्शन भी दिया गया है. ऐसे में वह उम्मीदवार जिन्होंने पहले फॉर्म भर दिया है वह अपने फार्म को एडिट भी कर सकते हैं, यानी कि अगर उन्हें किसी भी जानकारी को बदलना है तो वह ऐसा कर सकते हैं.

फार्म में एडिट करने का भी दिया गया ऑप्शन

आयोग का कहना है कि उम्मीदवारों की तरफ से मांग आ रही थी कि वह अपने फार्म में हुई गलतियों को ठीक करना चाहते हैं, जिसके चलते आयोग की तरफ से यह सुविधा दी गई है. उम्मीदवारों को निर्देशित किया जाता है कि वे “संपादित करें” बटन पर क्लिक करने के बाद अपना फॉर्म पूरा करें और हस्ताक्षरित संपादित फॉर्म को फिर से अपलोड करें. अंतिम आवेदन पत्र में जमा की गई जानकारी का हस्ताक्षरित प्रति अपलोड की गई है, जिसे फिर से अपलोड करना है.

ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर करें आवेदन

यदि उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र की हस्ताक्षरित संपादित प्रति दोबारा अपलोड नहीं करते हैं, तो अंतिम आवेदन पत्र में भरी गई जानकारी. इसके लिए संबंधित हस्ताक्षरित प्रति जमा की गई है, उसी को भर्ती की आगे की प्रक्रिया के लिए विचार में लाया जाएगा. सभी उम्मीदवार आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं तथा अपने फार्म को एडिट कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!