TGT भर्ती के लिए आज से शुरू हुए आवेदन, शिक्षा विभाग की तरफ से की जा रही 303 पदों पर स्थाई भर्ती

चंडीगढ़ | शिक्षक बनने का सपना देख अभ्यर्थी सोमवार से शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर TGT भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. विभाग की तरफ से 12 विषयों में टीजीटी के 303 पदों पर स्थायी भर्ती की जा रही है. आवेदन के लिए फॉर्म विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. आपको बता दें कि फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जा सकता है, जिसकी आखिरी तारीख 18 मार्च तय की गई है.

Teacher

21 से 37 साल तक के उम्मीदवार करे आवेदन

आवेदन करने वाले उम्मीदवार संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक होने चाहिए तथा उनके पास बीएड डिग्री होनी चाहिए व सीटेट परीक्षा में पास होने चाहिए. अगर आयु सीमा की बात करें तो 1 जनवरी 2024 तक 21 से 37 साल तक के सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती में सबसे ज्यादा 54 सीटे फाइन आर्ट्स विषय की हैं. विज्ञान नॉन मेडिकल की 48, डीपीई की 35, संस्कृत और सामाजिक विज्ञान की 24- 24 सीटें हैं. इसके अलावा, 26 विज्ञान मेडिकल, 14 अंग्रेजी, 17 हिंदी, 19 गृह विज्ञान, आठ गणित, 15 संगीत और 19 पंजाबी विषय की सीटें हैं.

150 अंक की परीक्षा की जाएगी आयोजित

इस भर्ती में एससी, ओबीसी और इंडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए सीटें रिज़र्व है. इन पदों के लिए 150 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्नों की परीक्षा होगी. पेपर में दो ऑप्शन होंगे. पहले खंड में सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे और दूसरे खंड में विषय संबंधित प्रश्न आएंगे. इस परीक्षा में न्यूनतम पासिंग मार्क्स 40 प्रतिशत तय किए गए हैं. आवेदन की तारीख खत्म होने के बाद विभाग सफलतापूर्वक आवेदन करने वालों की सूची जारी करेगा और प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से प्रदान करेगा.

2 अभ्यर्थियों के समान अंक आने पर इस प्रकार होगा चयन

निर्धारित की गई तिथि को परीक्षा ली जाएगी और उत्तर कुंजी जारी की जाएगी. इस पर अभ्यर्थी आपत्ति व्यक्त कर पाएंगे. लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त किए गए अंकों को विभाग की तरफ से वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. यदि 2 अभ्यर्थियों के समान अंक आएंगे, तो जिस अभ्यर्थी के बीएड में ज्यादा अंक होंगे उसे चुना जाएगा.

बीएड में भी समान अंक होने पर ज्यादा आयु वाले अभ्यर्थी को अवसर मिलेगा. चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन करने के लिए बुलाया जाएगा और श्रेणी अनुसार भर्ती की जाएगी. फाइनल मेरिट सूची अभ्यर्थियों के लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों, पात्रता मानदंड और आईसीटी कौशल को जांचने के बाद जारी होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!