चुनाव लड़ने की तैयारी में सपना चौधरी, सीएम मनोहर लाल की तारीफ में कही ये बात

चंडीगढ़ | साल 2024 में देशभर में लोकसभा चुनाव होंगे और इसके कुछ महीनों बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव होंगे. इसमें अभी करीब डेढ़ साल का समय बाकी है लेकिन पर्दे के पीछे से हरियाणा की मशहूर स्टेज डांसर और Bigg Boss फेम सपना चौधरी की प्रदेश की राजनीति में सक्रियता सुर्खियों में छाई हुई है. हालांकि, सपना चौधरी अभी तक किसी सियासी मंच पर तो नजर नहीं आई है लेकिन भारतीय जनता पार्टी और सीएम मनोहर लाल खट्टर की तारीफों में उनके द्वारा कही गई बात से राजनीति में उनकी एंट्री को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं.

SAPNA

पूरे देश भर में तगड़ी फैन फॉलोविंग

स्टेज डांसर के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुकी सपना चौधरी की फैन फॉलोविंग हरियाणा ही नहीं बल्कि देश के उत्तरी राज्यों समेत पूरे नॉर्थ इंडिया में हैं. सपना चौधरी की स्टेज परफॉर्मेंस देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है. सोशल मीडिया पर जैसे ही उनका कोई नया गाना रिलीज होता है तो कुछ ही घंटों में लाखों लोग उस गाने को देखते हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से हुई उनकी मुलाकात ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी थी और वो दिल्ली की राजनीति में कांग्रेस के भविष्य के एक नेता के तौर पर देखी जा रही थी.

मनोज तिवारी से मुलाकात के बाद बदला सियासी समीकरण

इसी दौरान सपना चौधरी की मनोज तिवारी से हुई एक मुलाकात ने पूरे सियासी समीकरण को बदल कर रख दिया था. इस मुलाकात के बाद उन्होंने मनोज तिवारी के साथ दिल्ली विधानसभा की कई सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया और जनता से वोट की अपील की. इसके बाद, सपना चौधरी ने वरिष्ठ बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान, मनोज तिवारी और हर्षवर्धन की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था.

इशारों में बता गई ये बात

चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए सपना चौधरी ने कहा कि राजनीति में आने का फिलहाल उनका कोई इरादा नहीं है. वो स्टेज डांस को एंज्वॉय कर रही है और इसी में उसे मजा आ रहा है. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि किसी भी बात को लेकर लाइन खिचना भी ठीक नहीं है क्योंकि वह कलाकार भी नहीं बनना चाहती थी लेकिन वक्त के अनुसार सबकुछ हो जाता है. फिलहाल राजनीति की तरफ जाने का उनका कोई प्लान नहीं है.

सीएम मनोहर लाल की तारीफ

सपना चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी और सीएम मनोहर लाल की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि कुछ लोग सिर्फ काम की ओर ध्यान देते हैं और काम पर फोकस करना बेहद अच्छी बात है. सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में बीजेपी सरकार की कार्यप्रणाली की आज हर कोई सराहना कर रहा है. आमजन के हितों को लेकर सीएम मनोहर लाल अपने काम के प्रति बेहद गंभीर है और इसी वजह से केन्द्र में भी उनका रसूख बढ़ रहा है.

पिंजौर में फिल्म सिटी बनाने का स्वागत

हरियाणा सरकार द्वारा पिंजौर में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा का स्वागत करते हुए सपना चौधरी ने कहा कि इससे बहुत बड़ा बदलाव हरियाणवी इंडस्ट्री में आएगा. कलाकारों का आपस में मिलना जुलना शुरू होगा. कौन- किस तरीके से क्या काम कर रहा है, इसकी जानकारी से हम लोग आगे बढ़ पाएंगे. हमारे आने जाने का वक्त बचेगा और उस वक्त को हम अपने काम की ओर फोकस कर पाएंगे. हर जरूरत की चीज हमें फिल्म सिटी में उपलब्ध हो सकेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!