हरियाणा में अब इस दिन खुलेंगे स्कूल, ये होंगे दिशा निर्देश, नोटिस जारी

चंडीगढ़ । जिला शिक्षा अधिकारी, चंडीगढ़ ने हरियाणा के सभी स्कूलों के प्रिंसिपल और प्राचार्य को एक नोटिस जारी कर छठी से आठवीं कक्षा के स्कूलों को खोलने के आदेश दिए हैं. जारी किए गए नोटिस में कुछ मुख्य बिंदु इस प्रकार है:-

Kurukshtra School

  • 1 फरवरी 2021 से छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भी स्कूल खोल दिए गए हैं. हालांकि, नौवीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल 31 जनवरी तक पहले जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार ही चलते रहेंगे.
  • 1 फरवरी 2021 से सभी अध्यापकों और स्कूल स्टाफ का स्कूल में आने और जाने का समय क्रमश सुबह 8:30 बजे से लेकर दोपहर 2:30 बजे तक रहेगा.
  • 1 फरवरी 2021 से छठी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों का स्कूल आने और जाने का समय सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा.
  • विद्यार्थी को स्कूल आने से पहले अपने अभिभावकों से लिखित में अनुमति लेकर आनी होगी.
  • यदि किसी विद्यार्थी को अलग समय पर विशेष रूप से बुलाया जाता है तो उसके लिए डीईओ से अनुमति लेनी होगी.
  • सभी स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा.
  • ऑनलाइन और डिस्टेंस एजुकेशन पहले की तरह जारी रहेंगी.
  • सभी प्राइवेट और गवर्नमेंट स्कूलों को जारी किए गए इन दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!