कल जारी होगी भाजपा की पहली लिस्ट, इनका नाम हो सकता है लिस्ट में शामिल; चुनाव समिति की बैठक में आज होगा मंथन

चंडीगढ़ | हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए सत्ता पक्ष, विपक्ष समेत सभी राजनितिक पार्टियों ने कमर कस ली है. भाजपा द्वारा 29 अगस्त को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जा सकती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें उन प्रमुख नेताओं के नाम शामिल हो सकते हैं, जिन पर किसी तरह का कोई भी संदेह नहीं है. इसके अलावा, दो दर्जन ऐसे उम्मीदवारों की सूची भी जारी की जा सकती है जिन पर किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में सुस्त पड़ा मानसून, अब इस दिन पर बंधी आस; पढ़ें मौसम की ताजा भविष्यवाणी

BJP

आज दिल्ली में है बैठक

आज 28 अगस्त को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले बुधवार को ही दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के निवास पर बीजेपी की छोटी टोली की भी बैठक का आयोजन किया जाएगा. इस बैठक में भाजपा प्रभारी डा. सतीश पुनिया, सह प्रभारी सुरेंद्र नागर, विधानसभा चुनाव सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली तथा संगठन मंत्री फणींद्रनाथ शर्मा शामिल होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में गरमाया चुनावी माहौल, नॉमिनेशन का दौर शुरू; पढ़ें BJP का कौन सा नेता कब करेगा नामांकन

विधानसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान चुनावों की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा कुछ प्रमुख नेताओं से उनकी फाइनल राय पूछी जाएगी. आगामी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक पहले यह बैठक इसलिए बुलाई जा रही है ताकि प्रमुख नेताओं से जो राय मिलेगी उसे केंद्रीय चुनाव समिति को बताया जा सके. गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले 10 सालों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार चल रही है. विभिन्न मुद्दों को लेकर सत्ता विरोधी लहर का असर महसूस किया जा रहा है. डैमेज कंट्रोल को रोकने के लिए मुख्यमंत्री तक को बदल दिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!