हरियाणा में राजनीतिक उठा-पटक का सिलसिला जारी, नई सरकार बनते ही मुख्य सचिव ने ली छुट्टी

चंडीगढ़ | हरियाणा में मनोहर लाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राजनीतिक उठा-पटक का सिलसिला जारी है. पहले दिन में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने अपने पद से इस्तीफा दिया था तो अब मुख्य सचिव संजीव कौशल छुट्टी पर चले गए हैं. उनकी जगह पर गृह विभाग के एडिशनल मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद (TVSN Prashad) को चीफ सेक्रेटरी का चार्ज सौंपा गया है.

TVSN Prashad

CMO में हुई तनातनी

हरियाणा में अफसरशाही में यह उठापटक मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बदलने के बाद हो रही है. इसका लोकसभा चुनावों से भी कनेक्शन जोड़ा जा रहा है. हरियाणा ब्यूरोक्रेसी से जुड़े सूत्रों की मानें तो संजीव कौशल का मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में तैनात सीनियर मोस्ट अधिकारी से किसी बात को लेकर असहमति हो गई थी, जिसके बाद वह छुट्टी पर चले गए.

डिप्टी सीएम के OSD भी रिलीव

वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कार्यालय में OSD के तौर पर सेवा दे रहे एचसीएस अधिकारी कमलेश भादू को भी ओएसडी पद से रिलीव कर दिया गया है. इसके अलावा नायब सैनी के नेतृत्व वाली नई बीजेपी सरकार ने हरियाणा में 5 IAS समेत 22 प्रशासनिक अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए हैं. HCS अधिकारी विवेक कालिया को मुख्यमंत्री नायब सैनी के जनसंवाद कार्यक्रम का OSD नियुक्त किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!