लोकसभा चुनावों का शेड्यूल जारी होते ही लागू हो जाएगी आचार संहिता, देशभर में देखने को मिलेंगे ये बदलाव

नई दिल्ली | भारतीय चुनाव आयोग ने आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें लोकसभा चुनाव 2024 और इसके साथ ही कई राज्यों में विधानसभा चुनाव का शेड्यूल भी जारी किया जाएगा. चुनाव शेड्यूल जारी होने के बाद नतीजों की घोषणा होने तक पूरे देश में आचार संहिता लागू हो जाएगी. इससे सरकार के काम- काज में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे.

Election Vote

क्या है आदर्श आचार संहिता

जब भी कहीं चुनावों की तारीखें घोषित की जाती है, तो उसी समय से आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए अपने संवैधानिक अधिकार के तहत चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता विकसित की थी जो राजनीतिक पार्टियों और प्रत्याशियों के लिए मानदंड स्थापित करती है. इसका प्रमुख उद्देश्य सभी पार्टियों को चुनाव लड़ने के लिए एकसमान अवसर प्रदान करना है.

क्या- क्या दिखेंगे बदलाव

चुनाव पैनल के दिशानिर्देश में कहा गया है कि चुनाव शेड्यूल जारी होने के बाद मंत्रियों और अन्य अधिकारियों को किसी भी वित्तीय अनुदान की घोषणा करने या उसके वादे करने से प्रतिबंध किया जाता है. सबसे पहले सरकार द्वारा की जाने वाली घोषणाओं पर रोक लगा दी जाती है.

लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद सिविल सेवकों को छोड़कर, मंत्रियों या नेताओं को शिलान्यास करने या किसी प्रकार की परियोजनाओं या योजनाओं को शुरू करने से भी प्रतिबंध कर दिया जाता है. सरकारी या सार्वजनिक उपक्रमों में एड हॉक नौकरियां, जो सत्ताधारी पार्टी के पक्ष में वोटर्स को लुभाने का काम कर सकती हैं, उस पर भी रोक लगा दी जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!