मुख्यमंत्री खट्टर ने 33 KV बिजली सबस्टेशनों का किया उद्घाटन, 14,212 उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

चंडीगढ़ । आज आमतौर पर बिजली लोगों की जरूरी चीज़ बन गई है बिजली बिना अब हम जी नहीं सकते क्योंकि बिजली बिना ना आपके कूलर चलेंगे ना आपका ऐसी चलेगा और ना ही आपका पंखा चलेगा बिजली नहीं होगी तो आपके सारे काम बंद हो जायेंगे यहाँ तक कि बिना बिजली के आज विद्यार्थी पढ़ाई भी नहीं कर सकते और ऐसे दौर में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 33 KV बिजली सबस्टेशनों का उद्घाटन किया है.

cm inaugaration crowd

हरियाणा सरकार ने अपने बिजली उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक और कदम उठाया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने झज्जर के बेरी, लाड्रावां और सोल्धा में 33 केवी बिजली सबस्टेशनों का उद्घाटन किया है. जिससे 14 हज़ार 212 उपभोक्ताओं को लाभ होगा मिलेगा.

उद्घाटन समारोह के बाद जब हरियाणा सरकार के बिजली विभाग ने यह खबर ट्विटर पर ट्वीट की तो एक यूजर ने लिखा “सोनीपत जिला के तिहाड़ मलिक का पावर हाउस प्रस्तावित है, उसे भी मुख्यमंत्री घोषणा में सम्मिलित करते हुए समयावधि में कार्य पूरा करवाया जाए. इसके पूरा होने से पिछड़े गार्मीण क्षैत्र में बिजली की कमी पूरी होगी साथ ही उद्योग बढने से यहाँ रोजगार के अवसर सृजित होगें. गौरतलब है हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने झज्जर के बेरी, लाड्रावां और सोल्धा में 33 केवी बिजली सबस्टेशनों का उद्घाटन किया है. जिससे 14 हज़ार 212 उपभोक्ताओं को लाभ होगा मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!