सीएम खट्टर ने ‘पदमा’ का किया शुभारंभ, प्रदेश में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार ने प्रदेश के उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए पदमा योजना का शुभारंभ किया है.इस योजना का मकसद राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देना है और युवाओं के लिए रोजगार पैदा करना है. हरियाणा सरकार ने प्रदेश में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम को बढ़ावा देने के लिए अनूठी पहल करते हुए आज ‘प्रोग्राम टू एक्सलरेट डेवलपमेंट फॉर एमएसएमई एडवांसमेंट (पदमा)’ कार्यक्रम की शुरुआत की है.इस मामले की जानकारी सरकार ने ट्वीट के माध्यम से दी है. मनोहर लाल ने आज आयोजित एक समारोह में ‘पदमा’ का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया है.

haryana cm

मनोहर लाल ने इस अवसर पर कहा कि स्थानीय उत्पादों को पहचान दिलाने के मकसद से ‘पदमा’ कार्यक्रम का उद्देश्य प्रत्येक ब्लॉक के लिए क्लस्टर स्तर पर एक गतिशील, आत्मनिर्भर और संपन्न औद्योगिक बुनियादी ढांचा तैयार करना है.

आखिर क्या है यह पदमा

उन्होंने पदमा के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि पदमा एक बहु-विभागीय और बहु-एजेंसी कार्यक्रम है जो न केवल स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय युवाओं, विशेषकर लक्षित अंत्योदय परिवारों को रोजगार के पर्याप्त अवसर प्रदान करेगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि मनोहर सरकार राज्य में युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने के लिए तमाम प्रयास कर रही है. ताकि हरियाणा के लोगों को बाहर जाकर काम ना करना पड़े, इसके लिए भी सरकार ने हरियाणा में 75% आरक्षण जैसी सुविधा को शुरू किया है मगर यह मामला भी कोर्ट में चल रहा है और जल्द ही इसका निपटारा भी हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!