राम रहीम की पैरोल को सीएम खट्टर का बड़ा बयान, जाने क्या कहा

चंडीगढ़ । पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर सियासत काफी तेज हो चुकी है. दुष्कर्म और हत्या के मामले में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को 21 दिनों की पैरोल मिल गई है जिसके बाद वह आज ही जेल से बाहर आ सकता है. पंजाब में चुनाव के पहले राम रहीम को मिली पैरोल के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं . उसकी पैरोल पर कई तरह की बातें सामने आ रही है. दोषी राम रहीम रोहतक के सुनारिया जेल में अपनी सजा काट रहा है. राम रहीम को 25 अगस्त 2017 को यौन शोषण दोषी करार दिया गया था जिस पर उसे 20 साल जेल और 65 लाख जुर्माने की सजा हुई थी इसके अलावा पत्रकार हत्याकांड मैं अदालत ने 11 जनवरी 2019 को दोषी करार दिया जिस पर सीबीआई की स्पेशल कोर्ट द्वारा उम्र कैद की सजा सुनाई गई.

Haryana CM Press Conference

पिछले 8 महीने में राम रहीम की यह दूसरी पैरोल है. इसके पहले मां की बीमारी का कारण बताकर 17 मई 2021 को 21 दिन की पैरोल मांगी थी जिस पर उसे 12 घंटे की पैरोल दी गई. अब पंजाब में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले 21 दिन की पैरोल पर डेरा प्रमुख राम रहीम बाहर आ गया है.

पंजाब की राजनीति में ढेरों की मुख्य भूमिका रही है. राजनीति के अलग-अलग दलों के नेता अक्सर ही डेरों की शरण में जाते दिखे हैं. सिरसा में बसे हुए डेरा सच्चा सौदा के पंजाब में देशों की संख्या करीब 10,000 है तथा पूरे भारत में करीब करीब 6 करोड़ के आसपास अनुयाई हैं. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में डेरा सच्चा सौदा ने अकाली दल की मदद की थी नतीजन हरसिमरत कौर ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे रनिंदर सिंह को 1 लाख वोटों से हराया था. जिसके कारण यह बात काफी चर्चा में है की चुनाव के ठीक पहले पैरोल मिलना सियासी खेल है.

हालांकि इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह कहा है की ” कुछ चीजें हमारे सिस्टम हमारे कानून और संविधान के हिसाब से चलती है. यह कानूनी और प्रशासनिक प्रक्रिया है. पैरोल किसी भी कैदी का अधिकार है और इसका चुनाव से किसी तरह का कोई भी सरोकार नहीं है.

राम रहीम को पैरोल के साथ कुछ सख्त निर्देश भी दिए गए हैं. वह 21 दिनों तक गुरुग्राम वाले आश्रम में रहेगा. प्रवचन, भीड़ इकट्ठा करना और राजनीतिक गतिविधियों पर भी रोक लगाई गई है. इसके अलावा वह गुरुग्राम के डीएम के निर्देश के बिना गुरुग्राम नहीं छोड़ सकेगा. हालांकि विधानसभा चुनाव के ठीक पहले राम रहीम को पैरोल मिलना सियासत के खेल में कैसा बदलाव लाता है यह देखने वाली बात होगी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!