सीएम खट्टर का फैसला: आयुष्मान भारत और PM जन आरोग्य योजना के तहत अब इन्हें भी मिलेगा लाभ

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार द्वारा एक अहम फैसला लिया गया है. हरियाणा सरकार ने अपने फैसले में मान्यता प्राप्त आशा कार्यकर्ताओं को आयुष्मान भारत योजना के लाने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है, साथ ही अपने अहम फैसले में विमुक्त घुमंतू जाति को भी बीमा योजना के तहत कवर करने की बात कही है.मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आयुष्मान भारत-प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आशा (मान्यता प्राप्त सामाजिक कार्यकर्ता) कार्यकर्ताओं को कवर करने के लिए अपनी सैद्धांतिक प्रशासनिक मंजूरी दे दी है.

haryana cm press conference

इस बाबत जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि 27 जुलाई 2021 को मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि विमुक्त घुमंतू जाति, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना और निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को भी आयुष्मान भारत बीमा योजना के तहत कवर किया जाएगा.इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना में नंबरदार, चौकीदार, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मनरेगा कार्यकर्ता, रेहड़ी-पटरी वाले, रिक्शा चालक और ऑटो चालक शामिल होंगे.

क्या है ये योजना

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई), आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है. आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए आपको एक कार्ड बनाना होगा.हालांकि कार्ड बनवाने के लिए कुछ जरूरी पात्रता भी निर्धारित की गई है. ऐसे में अगर आप आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी पात्रता जांचनी होगी. पात्रता की जांच करना काफी आसान है और आप इसे घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं.

पात्रता की जांच कैसे करें

सबसे पहले प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट mera.pmjay.gov.in पर जाना होगा.उसके बाद बाईं ओर LOGIN लिखा हुआ मिलेगा और यहां मोबाइल नंबर की जानकारी भी पूछी जाती है.मोबाइल नंबर दर्ज करने वाले कॉलम में मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.उसके नीचे कैप्चा कोड भरना होगा.इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इस प्रक्रिया के बाद आपको प्रांत और जिले पर क्लिक करना होगा.इसके बाद आपसे दस्तावेज़ या आईडी नंबर चुनने के लिए कहा जाता है. इस पर क्लिक करने के बाद आपको सर्च पर क्लिक करना है.इस प्रक्रिया के बाद यदि आप इस योजना के लिए पात्र हैं तो आपको आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना द्वारा आयुष्मान कार्ड जारी किया जाएगा.

मोबाइल से ऐसे करें चेक

मोबाइल ऐप पर आयुष्मान भारत अस्पतालों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको प्लेस्टोर में जाकर आयुष्मान भारत (पीएम-जेएवाई) ऐप इंस्टॉल करना होगा. इंस्टालेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ओपन का ऑप्शन दिखने लगता है.आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है.क्लिक करने के बाद आपके सामने ऐप में मौजूद सभी सेवाएं दिखाई देंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!