साल 2023 में युवाओं की बल्ले- बल्ले, हरियाणा में होगी 50 हजार पदों पर भर्ती

गुरुग्राम | नए साल के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा को करोड़ों रुपए की सौगात दी है. सीएम मनोहर लाल ने 1,882 करोड़ रुपए की 167 परियोजनाओं का तोहफा प्रदेशवासियों को दिया है. इनमें से 113 परियोजनाओं का सीएम द्वारा उद्घाटन और 54 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. वहीं, रोजगार अवसरों के बारे में भी सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश के युवाओं को बड़ा आश्वासन दिया.

Exam Jobs

रोजगार के नए अवसर देगी सरकार

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी. प्रदेश विजिलेंस लगातार भ्रष्ट अफसरों पर नकेल कस रही है और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा रही हैं. उन्होंने कहा कि उनकी जगह पर ईमानदार लोगों को भर्ती किया जा रहा है और साल 2023 में सरकार 35 हजार ग्रुप C और 15 हजार ग्रुप D की भर्तियां करेगी. मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश के युवा सरकार में विश्वास रखें और किसी के बहकावे में न आए.

युवाओं को देंगे नौकरी

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि ग्रुप C और D के लिए लगभग 50 हजार पदों पर भर्तियां होंगी. सीईटी परीक्षा का रिजल्ट 10 जनवरी तक घोषित कर दिया जाएगा और उसके बाद ग्रुप C की भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ग्रुप D के लिए सभी विभागों से खाली पदों की जानकारी मांगी गई है और जल्द ही इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.

भर्तियों में पारदर्शिता

सीएम मनोहर लाल ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार ने पढ़े- लिखे युवाओं को पात्रता के आधार पर नौकरियां देने का काम किया है लेकिन विपक्षियों को यह बात हजम नहीं हो पा रही है. उनके कार्यकाल में भर्तियों में जमकर भ्रष्टाचार होता था और कई भर्तियां बाद में कोर्ट द्वारा रद्द की गई है. हमारी सरकार पारदर्शिता के आधार पर युवाओं को नौकरी दे रही है. मेरिट के आधार पर युवाओं को नौकरी देना हमारी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!