चौधरी बीरेंद्र सिंह के भ्रष्टाचार के आरोपों पर CM मनोहर लाल ने तोड़ी चुप्पी, दुष्यंत और सरकार के बचाव में कही ये बात

चंडीगढ़ | पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ बीजेपी नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह द्वारा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह सच नहीं है. हमने कभी भी भ्रष्टाचार के किसी भी कृत्य को नजरअंदाज नहीं किया है, चाहे वह राजनीतिक हो या नौकरशाही.

Webp.net compress image 11

अपनी सरकार के बचाव में खट्टर ने कहा कि बीजेपी- जेजेपी ने ‘कुछ गड़बड़ियों को छोड़कर’ एक अच्छी और ईमानदार सरकार चलाई है. आपको बता दें कि चौ. बीरेंद्र सिंह ने 2 अक्टूबर को जींद में आयोजित ‘मेरी आवाज़ सुनो’ रैली में BJP- JJP गठबंधन जारी रहने पर भारतीय जनता पार्टी छोड़ने की धमकी दी थी. इसके साथ ही, उन्होंने डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के गंभीर आरोप भी लगाए थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि गठबंधन पर फैसला लेने के लिए अभी काफी समय बाकी है और आज निर्णय लेने की कोई जल्दी नहीं है. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए BJP- JJP गठबंधन का फैसला केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा तय किया जाएगा और यह प्रदेश बीजेपी का अधिकार क्षेत्र नहीं है.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा और जेजेपी कभी भी पारंपरिक सहयोगी नहीं रहे हैं. 2019 में कांग्रेस को सत्ता से दूर रखने के लिए दोनों दल एक साथ आए थे. उन्होंने कहा कि दो प्रकार के गठबंधन हैं- एक पार्टियों के बीच गठबंधन और दूसरा फर्श पर गठबंधन. उन्होंने इस गठबंधन को राजनीतिक जरूरतों से पैदा हुआ गठबंधन बताया. हमने पहले भी चौटाला परिवार के साथ गठबंधन किया है लेकिन उसका उद्देश्य भी कांग्रेस को सत्ता से दूर रखना ही रहा था.

उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के लिए हमारा गठबंधन कभी भी पार्टियों के बीच नहीं था, क्योंकि यह चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं था. चुनाव बाद गठबंधन की सरकार चलाने की मजबूरी है. हमने 2019 में जेजेपी के साथ गठबंधन किया क्योंकि हम सरकार बनाने के जादुई आंकड़े को नहीं छू पाए थे.

बता दें कि जींद जिले की उचाना विधानसभा सीट, जहां से दुष्यंत चौटाला विधायक हैं. दोनों सहयोगी पार्टियों के बीच विवाद का एक प्रमुख कारण बन गई है. दुष्यंत कई बार ऐलान कर चुके हैं कि वो उचाना विधानसभा से ही चुनावी रण में उतरेंगे जबकि चौधरी बीरेंद्र सिंह का परिवार भी लगातार कह रहा है कि वे उचाना से चुनाव जरूर लड़ेंगे चाहें कुछ भी हो जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!