HSSC ने मांगी विभागों से खाली पदों की जानकारी, अप्रैल माह में हो सकता है CET

चंडीगढ़ । जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा सरकार के विभागों व बोर्ड निगमों में सी और डी ग्रुप की नौकरी के लिए सीईटी ( common eligibility test ) अनिवार्य कर दिया गया है.केवल वही उम्मीदवार इन नौकरी के लिए आवेदन भेज सकते हैं जिन्होंने सीईटी को पास कर दिया होगा.

HSSC

 

ऐसी संभावना है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा सीईटी की पहली परीक्षा अप्रैल माह में हो सकती है. इन सब में अहम बात यह है कि शिक्षकों एवं पुलिस की भर्ती को इस परीक्षा से परे रखा गया है. शिक्षकों व पुलिस भर्ती के लिए यह टेस्ट अनिवार्य तो नहीं होगा लेकिन इन भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को वन टाइम रजिस्ट्रेशन अवश्य करना होगा. शिक्षक भर्ती के लिए तो पहले ही सरकार द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा का प्रावधान किया गया है. सीईटी टेस्ट के कारण ही आयोग अभी तक लगभग 46 हजार के करीब भर्तियां रद्द कर चुका है.अब नए सिरे से यह भर्तियां सीईटी परीक्षा होने के बाद होंगी. आयोग (HSSC) द्वारा अन्य विभागों व बोर्ड निगमों से खाली पदों का ब्यौरा भी मांगा गया है. सीईटी टेस्ट के लिए कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया जा चुका है.

इस टेस्ट के लिए युवाओं को आयोग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा गया है.युवाओं को वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और केवल वही उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए योग्य होंगे जिन्होंने समय रहते अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया होगा. ग्रुप डी के पदों के लिए अब केवल CET ही एक परीक्षा होगी. डी ग्रुप की नौकरी के लिए परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों में से ही मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. इसके बाद जब विभागों में ग्रुप डी के पदों के लिए डिमांड की जाएगी तो मेरिट लिस्ट में से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. मेरिट लिस्ट में चयन किए गए युवाओं से यह भी पूछा जाएगा कि वह संबंधित नौकरी के लिए तैयार है या फिर नहीं.

यदि उम्मीदवार अपनी सहमति जताते हैं तो ही भर्ती के लिए नतीजे घोषित किए जाएंगे. सरकार द्वारा यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि उनके पास क्वालीफाई युवाओं का पूरा लेखा-जोखा रहे. जब मेरिट लिस्ट के युवाओं को नौकरी मिल जाएगी उसके बाद सीइटी की परीक्षा दोबारा आयोजित करवाई जाएगी. वही तृतीय श्रेणी की नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को दो परीक्षाएं देनी होंगी. पहली परीक्षा तो सीईटी तथा यह पास करने के बाद संबंधित पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा भी पास करनी होगी. तथा इन दोनों परीक्षाओं की अलग-अलग मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

अप्रैल में सीईटी करवाने की तैयारी कर रहा है आयोग

आयोग द्वारा घोषणा की गई है कि सिटी के लिए रजिस्ट्रेशन ज़ब तक होगा जब तक कि इस परीक्षा के लिए अंतिम तारीख घोषित नहीं होती. सरकार की तरफ से खाली पदों पर भर्ती के लिए डिमांड आने के बाद आयोग उसे भी सार्वजनिक करेगा तथा इसी के आधार पर युवा अलग-अलग पदों के लिए आवेदन भेज सकेंगे.  आयोग द्वारा विभिन्न विभागों में खाली पदों की जानकारी मांगी गई है जो 31 जनवरी तक आयोग तक पहुंच जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि सीईटी की यह परीक्षा अप्रैल माह में आयोजित हो सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!