हरियाणा के इस जिले में कोरोना के 5 लोग मिले पॉजिटिव, अब छुट्टी के दिन भी लगावा सकते है वैक्सीन

कुरुक्षेत्र | हरियाणा में एक बार फिर कोरोना वायरस पैर पसार रहा है. शुक्रवार को सेक्टर 13 निवासी 66 वर्षीय महिला, गांव छैलो निवासी 69 वर्षीय बुजुर्ग, 40 वर्षीय महिला और जुरासी खुर्द गांव की 42 वर्षीय महिला की रिपोर्ट आई है. कुरुक्षेत्र के गांव ईशरगढ़ का 1 साल का बच्चा पॉजिटिव आया है. जिला सिविल सर्जन डॉ सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर काफी अच्छे स्तर पर है.

corona photo

जानिए विस्तार से

आपको बता दें कि अब तक कुरुक्षेत्र में 5 लाख 88 हजार 73 लोगों की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है. कुरुक्षेत्र में अब तक 21803 कोविड मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं और अब कुरुक्षेत्र में 10 कोविड पॉजिटिव मरीज सक्रिय हैं.अब तक 22170 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. और 21803 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं कुरुक्षेत्र में अब तक 357 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है और 2 मरीजों को अस्पताल में 8 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.

छुट्टियों पर भी टीके लगवाए जा सकते हैं

बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने निर्देश दिया है कि राज्य में सभी कोरोना टीकाकरण सुविधाएं छुट्टियों के दिन भी खुली रहेंगी. विज ने आज ट्वीट्स की एक श्रृंखला में कहा कि “हरियाणा में सभी कोरोना टीकाकरण सुविधाएं छुट्टियों पर भी खुली रहेंगी और 23 दिसंबर को 2.61 लाख लोगों ने टीकाकरण किया. यह प्रति दिन लगभग 1.5 लाख के औसत टीकाकरण से एक लाख अधिक है.

उल्लेखनीय है कि अब तक हरियाणा में कोविड की कुल 32020519 खुराकें लगाई जा चुकी हैं. जिनमें पहली खुराक 19293290 (94 प्रतिशत) और दूसरी खुराक 12727229 (62 प्रतिशत) है. इसी तरह गुरुग्राम में 4156149, फरीदाबाद में 2985904, हिसार में 1637563, सोनीपत में 1682247, करनाल में 1749155, पानीपत में 1443643, पंचकुला में 851263, अंबाला में 1745421, सिरसा में 1390449, रोहतक में 1206644, यमुनानगर, भिवानी में 1380498 लोग हैं। कुरुक्षेत्र में 1372760, महिंदरगढ़ में 1057221, जींद में 1021215, रेवाड़ी में 1237465, झज्जर में 1191303, फतेहाबाद में 1188671, फतेहाबाद में 908679, कैथल में 1210411, पलवल में 1095230, चरखी दादरी में 699876 और नूंह में 808752 लगाई जा चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!