हरियाणा में फ्लेवर्ड हुक्का इस्तेमाल करने पर कसेगा शिकंजा, घरेलू हुक्कों पर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

चंडीगढ़ | हरियाणा के पब और बार में फ्लेवर्ड हुक्का के संचालन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. हरियाणा सरकार की तरफ से अब पूरी तरह से इसपर प्रतिबंध लगा दिया गया है. राज्य के गृह विभाग ने इस संबंध में भी आदेश जारी कर दिये हैं. सभी पुलिस कमिश्नरों समेत जिलों के डीसी को ऐसे पब-बार के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. फिलहाल हरियाणा के पारंपरिक हुक्के पर किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं होगा.

Pub Hookah

कई जिलों में परोसा जा रहा हुक्का

गृह सचिव टीवीएस सोन प्रसाद की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य के कई जिलों में तंबाकू और फ्लेवर्ड हुक्का परोसा जा रहा है. कई जगहों पर तम्बाकू के साथ प्रतिबंधित नशीले पदार्थ भी मिलाये जाते हैं जोकि उचित नहीं है. यह बात भी सामने आई है कि हुक्के में स्वाद बढ़ाने के लिए कई तरह की जड़ी-बूटियां मिलाई जाती हैं. युवाओं को इसकी ओर आकर्षित किया जाता है, जो बाद में आदत बन जाती है. यही कारण है कि अब इन्हें बंद करने का फैसला लिया गया है.

फेफड़ों की बढ़ती हैं बिमारियां

जानकारी के मुताबिक, ऐसे सुगंधित हुक्का धुएं में कार्बन मोनोऑक्साइड और पॉलीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन, वाष्पशील एल्डिहाइड और भारी धातुएं होती हैं जिसका सीधा असर दिल पर पड़ता है. इससे फेफड़ों की बीमारियाँ भी बढ़ती हैं. आगे चलकर यह गंभीर बीमारियों का कारण भी बनता है. अब इन फ्लेवर वाले हुक्के परोसने पर भी रोक रहेगी. यदि किसी होटल, रेस्टोरेंट या क्लब में तंबाकू और फ्लेवर्ड हुक्का परोसा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

दो हफ्ते पहले सीएम ने लगाई थी रोक

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दो सप्ताह पहले एक सार्वजनिक बैठक के दौरान हरियाणा में व्यावसायिक हुक्का बार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी. सीएम की इस घोषणा के बाद गृह विभाग ने हुक्का बार पर प्रतिबंध को लेकर दिशा-निर्देश अब जारी किए हैं. कुल मिलाकर अब राज्य में होटल, रेस्तरां, बार और नाइट क्लबों में तंबाकू के साथ फ्लेवर्ड हुक्का परोसने पर प्रतिबंध रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!