रेलवे के 11 लाख कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इस दिन मिलेगा दिवाली का बोनस

नई दिल्ली | दिवाली पर बोनस का इंतजार सरकारी से लेकर प्राइवेट कर्मचारियों को अकसर रहता है. इसी क्रम में सूचना है कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) के कर्मचारियों को जल्द ही दिवाली का तोहफा मिल सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार कुछ ही दिनों में बोनस का ऐलान करेगी. रेलवे हर साल कर्मचारियों को दिवाली बोनस देता है ताकि दिवाली बोनस पाकर कर्मचारी त्योहार अच्छे से मना सके.

Railway

11 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पिछले साल सरकार ने 1832 करोड़ रुपये का दिवाली बोनस बांटा था. 11 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को 78 दिन की सैलरी के आधार पर 17951 रुपये का दिवाली बोनस दिया गया था. ख़ास बात यह है कि नॉन-गजटेड एम्‍पलाईज को भी ये बोनस मिलता है.

नई सिफारिशों के आधार पर हो भुगतान

दूसरी तरफ रेलवे कर्मचारी महासंघ ने कहा है कि 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें बहुत पहले ही लागू हो चुकी हैं लेकिन कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग में निर्धारित न्यूनतम वेतन के आधार पर प्रदर्शन आधारित बोनस का भुगतान किया जा रहा है. उनकी मांग है कि बोनस भुगतान भी नई सिफारिशों के आधार पर होना चाहिए.

ऐसे मिलता है बोनस

बोनस का सीधा संबंध रेलवे के प्रदर्शन से है. ऐसे में बोनस पर फैसला रेलवे की कमाई और खर्च के आधार पर ही लिया जाएगा. रेलवे सभी अराजपत्रित अधिकारियों को 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस देता है. इसकी गणना ग्रुप डी कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन के आधार पर की जाती है. छठे वेतन आयोग के मुताबिक, न्यूनतम वेतन 7000 रुपये है. इस आधार पर 78 दिनों का बोनस करीब 18 हजार रुपये होता है. 7वें वेतन आयोग द्वारा न्यूनतम वेतन बढ़ाकर 18000 रुपये कर दिया गया है. वहीं, बोनस की राशि 46 हजार रुपये से ज्यादा होती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!