हरियाणा में UG कॉलेज एडमिशन का शेड्यूल पोस्टपोन, यहाँ पढ़े कब तक शुरू होगा पोर्टल

चंडीगढ़ | हरियाणा उच्च शिक्षा निदेशालय ने अज्ञात कारणों से स्नातक की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया स्थगित कर दी है. इसका नोटिफिकेशन विभाग ने अपनी मुख्य वेबसाइट और प्रवेश वेबसाइट पर जारी कर दिया है. इसमें 26 मई को जारी पत्र का हवाला देते हुए प्रवेश प्रक्रिया स्थगित करने के निर्देश दिए हैं.

Girls

ऑनलाइन प्रवेश की तिथि फिर से होगी जारी

उच्च शिक्षा निदेशालय ने स्नातक कक्षाओं की प्रवेश प्रक्रिया के लिए निर्देश जारी करते हुए 26 मई को पत्र जारी किया था. इसका पूरा शेड्यूल जारी किया गया. इसमें 5 जून से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए गए थे. अभी शेड्यूल शुरू होने में दो दिन बाकी थे कि उच्च शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी कर ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया स्थगित करने का आदेश दिया है. हालांकि, अभी तक इसके स्पष्ट कारण सामने नहीं आए हैं. सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत दाखिले के लिए नया शेड्यूल जारी हो सकता है.

ये जारी किया था शेड्यूल

उच्च शिक्षा निदेशालय ने 5 जून से ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल पर प्रवेश प्रक्रिया का पंजीयन शुरू करने का आदेश दिया था, यह 19 जून तक चलना था. कॉलेजों द्वारा 8 जून से 23 जून तक ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन किया जाना था एवं द्वितीय मेरिट सूची मुख्यालय द्वारा 1 जुलाई से 20 जुलाई तक जारी की जानी थी और कक्षाएं 21 जुलाई से होनी थी लेकिन अब यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. आगे अब क्या फैसला लिया जाता है इस पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!