हरियाणा रोड़वेज की बसों में बदलेगा टिकट काटने का तरीका, 29 को शुरू होगी ई- टिकटिंग सुविधा

चंडीगढ़ | हरियाणा रोड़वेज बसों में अब टिकट काटने का पुराना सिस्टम खत्म होने जा रहा है. अब इन बसों में ई- टिकटिंग प्रणाली से यात्रियों को टिकट मिलेगा. पहले चरण में सीएम सिटी करनाल सहित प्रदेश के 6 डिपो फरीदाबाद, भिवानी, सोनीपत, चंडीगढ़ और सिरसा को शामिल किया गया है और शेष डिपो में जनवरी, 2023 तक शुरू कर दी जाएगी. अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव, कुरुक्षेत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 29 नवंबर को शिरकत करेगी और इस दौरान वो हरियाणा रोड़वेज में नई व्यवस्था ई- टिकटिंग प्रणाली का शुभारंभ करेगी.

ROADWAYS BUS

ओपन लूप टिकटिंग वाला बनेगा पहला राज्य

हरियाणा रोड़वेज में ओपन लूप टिकटिंग सिस्टम लागू करने के साथ ही हरियाणा इस उपलब्धि को हासिल करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा. इस नई ई- टिकटिंग व्यवस्था से न केवल यात्रियों को फायदा पहुंचेगा बल्कि हरियाणा रोड़वेज विभाग को भी फायदा होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कुरुक्षेत्र से इस परियोजना की सौगात प्रदेशवासियों को देगी.

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड होगा लागू

इस नई टिकट व्यवस्था के तहत पेपर पास, प्रिंटेड टिकट प्रणाली के स्थान पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड को लागू किया जाएगा. इसके अन्तर्गत मुफ्त या रियायती बस यात्रियों समेत अन्य को 10 लाख नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड जारी किए जाएंगे. यह कार्ड पूरे देश में यात्रा के लिए अलग- अलग इस्तेमाल किया जा सकेगा. इस कार्ड को भविष्य में मेट्रो, बस, ट्रेन आदि के सफर में इस्तेमाल किया जाएगा.

हरियाणा रोड़वेज को होंगे ये फायदे

  • राजस्व लीकेज पर पूरी तरह से रोक लगेगी और फर्जी पास पर सफर करने वाले पकड़ में आएंगे.
  • बसों में छूट पर सफर करने वाले यात्रियों की पहचान होगी.
  • टिकट आदि बनाने में लगने वाले कागज की बचत होगी.
  • क्रेडिट व डेबिट कार्ड से भुगतान किया जा सकेगा.
  • बसों के संचालन में आसानी होगी और विभाग के पास डिजिटल डाटा उपलब्ध रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!