चुनाव आयोग ने की हरियाणा में तीसरे चरण के पंचायत चुनाव की घोषणा, पढ़ें शेड्यूल

चंडीगढ़ | चुनाव आयोग ने हरियाणा में तीसरे चरण के पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी है. हिसार समेत 4 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के लिए 22 नवंबर और पंच-सरपंच के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा. तीसरे चरण में हिसार के अलावा फतेहाबाद, फरीदाबाद और पलवल में पंचायत चुनाव होंगे. राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि इसके लिए शनिवार को नोटिस जारी किया जाएगा.

Haryana Panchayat Election 2022

तीसरे चरण का चुनाव कार्यक्रम

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 5 नवंबर से शुरू होगी. नामांकन की आखिरी तारीख 11 नवंबर रखी गई है. नामांकन पत्रों की जांच 12 नवंबर से शुरू होगी. नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया 14 नवंबर को की जाएगी. सभी 22 जिला परिषदों और 143 पंचायत समितियों के मतों की गिनती रविवार 27 नवंबर को होगी. मतगणना के तुरंत बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।

इससे पहले 18 जिलों में दो चरणों में चुनाव कराने की घोषणा की जा चुकी है.पहले चरण के 9 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के लिए 30 अक्टूबर और पंच-सरपंच के लिए 2 नवंबर को मतदान होगा. पंच-सरपंच के मतों की गिनती मतदान वाले दिन की जाएगी. दूसरे चरण के नौ जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए नौ नवंबर को मतदान होगा. वहीं, पंच-सरपंच का मतदान 12 नवंबर को होगा. पंच-सरपंच के चुनाव का परिणाम इसी दिन आएगा.

चुनाव प्रचार का कल था आखिरी दिन

हरियाणा में पंचायत चुनाव के पहले चरण के प्रचार का कल आखिरी दिन था. जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के 30 अक्टूबर को मतदान को देखते हुए मतदान दलों का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया है. टीमें रात में ही मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगी. 2 नवंबर को पंचसरपंच पदों के लिए मतदान के लिए अंतिम रिहर्सल 1 नवंबर को होने के बाद मतदान दलों को मतदान दलों को भेजा जाएगा. अंतिम पूर्वाभ्यास सभी संबंधित प्रखंड विकास और पंचायत अधिकारी कार्यालयों में किया जाएगा.

मतदान सुबह सात बजे से होगा शुरू

जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा. पंच और सरपंच के चुनाव के लिए 2 नवंबर की तारीख तय की गई है. मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक निर्धारित किया गया है. सरपंच, पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों का वोट ईवीएम से होगा. पंच पद के लिए बैलेट पेपर के जरिए मतदान होगा.

पंचायत चुनाव से जुड़ी 3 खास बातें

48 घंटे बाद 2 बार वोटिंग : इस बार पंचायत चुनाव में एक मतदाता 48 घंटे बाद 2 बार वोट करेगा. पहले चरण में 30 अक्टूबर को जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों का चुनाव होगा. फिर 2 नवंबर को ग्राम पंचायत में पंच और सरपंच का चुनाव होगा. दूसरे चरण में नौ नवंबर को जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों का चुनाव होगा. फिर 12 नवंबर को पंच-सरपंच का चुनाव होगा.

पहली बार ईवीएम से वोटिंग : अब तक पंचायत चुनाव में बैलेट पेपर के जरिए वोटिंग होती थी. इस बार विधानसभा की तरह पहली बार ग्रामीण ईवीएम से जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों का चुनाव करेंगे.

मतगणना का इंतजार : इस बार मतदाताओं को पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्य के परिणाम का इंतजार करना होगा. पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में आयोग ग्राम पंचायत के साथ जिलेवार चुनाव करा रहा है. मतदान के दिन ग्राम पंचायत यानी पंच-सरपंच का परिणाम आएगा. हालांकि अंत में जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के मतों की गिनती एक साथ होगी. ऐसे में हमें पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के खत्म होने का इंतजार करना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!