हरियाणा में 8 नगर निगमों के इस महीने में होंगे चुनाव, सीएम खट्टर ने दिए संकेत

चंडीगढ़ | हरियाणा में अगले साल लोकसभा और विधानसभा के साथ 8 नगर निगमों के चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी के स्वागत समारोह में संकेत दिया है कि सरकार जनवरी या फरवरी में नगर निगम चुनाव करा सकती है.

CM Manohar Lal Khattar

सीएम ने कही ये बातें

मुख्यमंत्री ने भाजपा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को एक टीम के रूप में काम करना होगा. अगले साल लोकसभा और विधानसभा चुनाव के साथ निगम चुनाव का भी सामना करना पड़ सकता है. बता दे तीन नगर निगमों का कार्यकाल पहले ही खत्म हो चुका है और पांच नगर निगमों का कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो रहा है, ऐसे में लोकसभा से पहले भी नगर निगम चुनाव कराए जा सकते हैं.

निकाय चुनाव का गणित

बता दें कि सरकार की लोकसभा से पहले निगम चुनाव कराने की पूरी कोशिश करेगी. अगर सरकार ज्यादातर निकायों में चुनाव जीत जाती है तो लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के लिए माहौल बन सकता है. कुछ महीनों से बीजेपी का फोकस भी शहरी वोटरों पर ज्यादा है. मुख्यमंत्री ने शहरी मतदाताओं को भी कई राहतें दी हैं.

इस दौरान 800 से ज्यादा कॉलोनियों को नियमित किया जा चुका है. पानी के बिल और प्रॉपर्टी टैक्स में भी राहत दी गई है. इन आठों नगर निगमों में से ज्यादातर पर बीजेपी का दबदबा रहा है. पार्टी के पास हर जगह विधायक हैं, इसलिए पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले इन रियायतों को भुनाने की पूरी कोशिश करेगी.

यहां पर है चुनाव लंबित

गौरतलब है कि फरीदाबाद, गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम का कार्यकाल काफी समय पहले पूरा हो चुका है. इन तीनों का चुनाव काफी समय से लंबित है. वहीं, हिसार, पानीपत, रोहतक, यमुनानगर, करनाल निगम का कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो रहा है. ऐसे में सरकार सभी आठ नगर निगमों के चुनाव एक साथ करा सकती है. हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से किसी प्रकार का ऐलान नहीं किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!