दिवाली से पहले दिल्ली की हवा ख़राब, अब AQI पहुंचा 550 के पार; शुरू होगा पाबंदियो का दौर

नई दिल्ली | दिवाली से पहले ही दिल्ली- एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ना शुरू हो गया है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक, रविवार की सुबह दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 309 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. वहीं, जहांगीरपुरी इलाके का AQI 566 दर्ज किया गया है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद समेत एनसीआर के कई इलाकों का एक्यूआई लगातार बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है.

pollution delhi

मास्क का करना पड़ रहा उपयोग

दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा से बचने के लिए लोग सुबह की सैर पर निकलते समय मास्क पहन रहे हैं. प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. दिल्ली सरकार ने वाहन प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए गुरुवार से ‘रेड लाइट ऑन, इंजन ऑफ’ अभियान भी शुरू किया है. पूर्वानुमान के मुताबिक, स्थिति में सुधार की उम्मीद नहीं है बल्कि दिवाली के मौके पर प्रदूषण और बढ़ने की आशंका है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली- एनसीआर में जल्द ही ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) 3 लागू हो सकता है.

GRAP 3 लागू होने की उम्मीद

आपको बता दें कि प्रदूषण से निपटने के लिए वायु गुणवत्ता सूचकांक के आधार पर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू किया जाता है. GRAP के चार चरण हैं. प्रदूषण की बढ़ती स्थिति को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल GRAP-1 और GRAP-2 प्रतिबंध लागू हैं, लेकिन GRAP 3 लागू होने की उम्मीद है. वहीं, शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI को ‘गंभीर’ माना जाता है.

आइए जानते हैं दिल्ली के इलाकों की स्थिति

  • जहांगीरपुरी- 566
  • अलीपुर- 282
  • जहांगीरपुरी- 566
  • बुराड़ी- 337
  • द्वारका सेक्टर 8- 340
  • आईजीआई एयरपोर्ट- 332
  • आईटीओ- 288
  • लोधी रोड- 245
  • मेजर ध्यानचंद स्टेडियम- 305

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!