हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन का शेड्यूल जारी, ये रहेगी दाखिले की अंतिम तिथि

चंडीगढ़ | हरियाणा में एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए शिक्षा सत्र में सभी निजी स्कूलों को नर्सरी और पहली कक्षा में गरीब बच्चों को 25 प्रतिशत दाखिले देने होंगे. निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत, दाखिलों के लिए 15 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकेंगे. 17 अप्रैल को ड्रा निकाला जाएगा और चयनित बच्चे 22 अप्रैल तक दाखिला ले सकेंगे. सीटें रिक्त रहती हैं तो प्रतीक्षा सूची में शामिल बच्चों को 23 से 29 अप्रैल तक दाखिला दिया जाएगा.

School Image

दाखिलों का जारी किया शेड्यूल

मौलिक शिक्षा निदेशालय ने आरटीई 2009 के तहत नर्सरी और पहली कक्षा में दाखिलों का शेड्यूल जारी कर दिया है. सभी निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों को गरीबों व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए पहली कक्षा तक 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित करनी होंगी. सभी विद्यालयों को कक्षाओं में उपलब्ध सीटों की जानकारी 31 मार्च तक अपने स्कूल के नोटिस बोर्ड पर लगाने के साथ ही स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है. आरक्षित सीटों की सूची जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी को भी भेजनी होगी.

31 मार्च से 15 अप्रैल तक होंगे आवेदन

हरियाणा के निजी स्कूलों में आरटीई के तहत दाखिलों के लिए 31 मार्च से 15 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकेंगे. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को साल 2023- 24 में दाखिले के लिए शिक्षा विभाग ने शेड्यूल जारी किया है. निदेशक मौलिक शिक्षा ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को 31 मार्च से 15 आदेश जारी कर दिए हैं.

ये रहेगी दाखिले की अंतिम तिथि

अप्रैल तक दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही, 17 अप्रैल को ड्रा निकाला जाएगा. आरटीई के तहत, कक्षा पहली और उसकी पूर्व की कक्षाओं के लिए आस- पड़ोस के गरीब बच्चों को दाखिला दिया जाना है. 31 मार्च से 15 अप्रैल तक दाखिले के लिए आवेदन किया जा सकता है. दाखिले की अंतिम तिथि 22 अप्रैल रहेगी.

ये रहेगी आयु सीमा

23 से 29 अप्रैल के बीच किसी पत्र के एडमिशन नहीं लेने पर प्रतीक्षा सूची के बच्चों को मौका दिया जाएगा. कुल सीटों में से 25 प्रतिशत सीटें गरीब बच्चों के लिए आरक्षित रहेंगी। प्री स्कूल / नर्सरी में दाखिले की आयु सीमा तीन से साढ़े पांच साल होनी चाहिए. प्री प्राइमरी / केजी 4 से साढ़े 6 साल के बीच और पहली कक्षा में दाखिले के लिए उम्र 5 साल और 6 माह से अधिक नहीं होनी चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!