हरियाणा: मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बढाई दिहाड़ी

चंडीगढ़ | हरियाणा में मनरेगा में काम करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत, ग्रामीण विकास मंत्रालय में बढ़ोत्तरी हुई है. बता दें कि मनरेगा में 26 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. हरियाणा के मजदूरों को अब 357 रुपये मानदेय मिलेगा. केंद्र सरकार ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

MANREGA

पहले मिलती थी इतनी राशि

हरियाणा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत पहले प्रतिदिन 331 रुपए मिलते थे. अब इसे 26 रुपये बढ़ाकर 357 रुपये कर दिया गया है. हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने ग्रामीणों को बधाई दी और सरकार को धन्यवाद दिया. ग्रामीण मजदूर लंबे समय से वेतन वृद्धि की मांग कर रहे थे.

1 अप्रैल से मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन

हरियाणा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत, ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा दिए जाने वाले दैनिक वेतन को बढ़ाकर 357 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है. राज्य में तय न्यूनतम मजदूरी के मुताबिक मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों को यह एक अप्रैल से रोजाना मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!