हरियाणा में ग्रुप C और D में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

चंडीगढ़ | राष्ट्रीय गीत के साथ आज हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई. सदन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अभिभाषण दिया. अपने अभिभाषण के दौरान उन्होंने सरकार की भावी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हरियाणा में शांतिपूर्वक चुनाव के लिए जागरूक मतदाताओं और अधिकारियों- कर्मचारियों को बधाई देता हूं.

College Girls

CET पास युवाओं को मिलेगा मासिक भत्ता

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपने अभिभाषण में कहा कि सीईटी पास करने वाले ऐसे युवा जिन्हें 1 साल तक नौकरी नहीं मिली, उन्हें अगले 2 साल तक 9 हजार मासिक मानदेय दिया जाएगा. सूबे की नायब सैनी सरकार अगले CET पास युवाओं को इसका लाभ देगी.

यह भी पढ़े -  नए साल पर शुरू होगा एक और नया एक्सप्रेस-वे, दिलकश नज़ारों के साथ 13 घंटे में नपेगी 1300 किलोमीटर की दूरी

राज्यपाल ने कहा कि मेरी सरकार दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए संकल्पबद्ध है. इसके अलावा, 5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर दिए जाएंगे तथा ‘नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना’ के माध्यम से मासिक स्टाइपंड की सहायता भी दी जाएगी. विदेशों में रोजगार पाने के इच्छुक युवाओं को सरकार उचित मार्गदर्शन और मदद प्रदान करेगी. डंकी रूट की समस्या को पूरी तरह समाप्त किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बिजली के लिए मोबाइल की तरह करना होगा रिचार्ज, करीब 3 लाख घरों में लगेंगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर

ग्रुप C और D में तैनात महिलाओं को बड़ी सौगात

हरियाणा सरकार ने ग्रुप C और D में कार्यरत महिला कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. राज्यपाल ने बताया कि इन महिला कर्मचारियों को उनके मनपसंद जिले में पोस्टिंग दी जाएगी. ये कर्मचारी घर से रोजाना आवागमन कर सकेंगी और उन्हें घर से बाहर रहने की समस्या से छुटकारा मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit