हरियाणा में धान उत्पादक किसानों के लिए खुशखबरी, 1 अक्टूबर नहीं बल्कि अब इस दिन से शुरू होगी सरकारी खरीद

चंडीगढ़ | हरियाणा में बाजरे के बाद धान उत्पादक किसानों के लिए भी एक अच्छी खबर सामने आई है. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया है कि राज्य सरकार ने इस बार पूर्व की परंपरा से पहले 25 सितम्बर से प्रदेश में खरीफ फसलों की खरीद शुरू करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने एक और किसान हितैषी फैसला लिया है. जिसके तहत, 1 अक्टूबर की बजाय 25 सितम्बर से ही धान की सरकारी खरीद शुरू करने जा रही है.

Dhan Paddy Mandi

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि किसानों की मांग और मंडियों में खरीफ फसलों की आवक को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि खरीद से संबंधित तैयारियां करने के लिए खरीद एजेंसी से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं. अधिकारियों को कहा गया है कि किसी भी किसान को अपनी फसल की बिक्री के समय कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार ने मंडियों में किसानों की सहुलियत के लिए पूरे इंतजाम कर दिए हैं. मंडियों में पहुंचने वाले किसानों के लिए तमाम बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए मंडी में ज्यादा समय तक इंतजार न करना पड़े, इस संबंध में तमाम तैयारियां की गई है. वहीं, 72 घंटे के भीतर किसानों के खातों में फसल बिक्री का पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!