हरियाणा पुलिस में होगी 100 स्पेशल पुलिस ऑफिसर की भर्ती, जानें आवेदन की शर्तें और कितनी मिलेगी सैलरी

नूंह | हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा के दौरान भड़की धार्मिक हिंसा से सबक लेते हुए अब पुलिस में प्रशिक्षित विशेष पुलिस अधिकारियों (SPO) की भर्ती की जाएगी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नूंह पुलिस बल को मजबूत करने के लिए 100 एसपीओ की भर्ती की जाएगी. उन्होंने बताया कि नूंह हिंसा के दौरान पुलिस बल की भारी कमी महसूस की गई थी और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दूसरे जिलों से फोर्स बुलानी पड़ी थी.

POLICE

पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणियां ने बताया कि SPO भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 27 सितंबर रहेगी. उन्होंने बताया कि नए नियुक्त एसपीओ प्रशिक्षित पूर्व सैनिक होंगे जिन्हें अशांति की समान स्थितियों में तैनात किया जाएगा. इन नए भर्ती होने वाले एसपीओ के लिए विशेष ट्रैनिंग कार्यक्रम तैयार किए जाएंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सकें कि वे कानून और व्यवस्था का प्रबंधन कर सकें.

18 हजार रूपए मिलेगी सैलरी

बिजारणियां ने बताया कि एक बार आवेदन शॉर्टलिस्ट हो जाने के बाद आवेदकों को डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद, चयनित लोगों का इंटरव्यू होगा. उनके पिछले अनुभव और क्षमता के आधार पर उनका चयन किया जाएगा. चयनित एसपीओ को प्रति माह 18 हजार रूपए सैलरी मिलेगी.

उन्होंने बताया कि सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों के रिटायर्ड कर्मियों के अलावा, इंडियन रिजर्व बटालियन के रिटायर्ड कर्मचारियों और 2004 में हरियाणा सशस्त्र बलों से हटाए गए कर्मियों को भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी. हालांकि, पद के लिए आवेदन करने वाले किसी व्यक्ति को अनुशासनहीनता या चिकित्सा कारणों की वजह से हटाया गया नहीं होना चाहिए. इसके अलावा, सशस्त्र बलों में कम से कम 5 वर्षों का सेवा अनुभव होना चाहिए. वहीं, हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित अन्य नियम और शर्तें इस भर्ती के लिए लागू रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!