एशियाई खेलों में आज भारत की झोली में 4 मेडल, हरियाणा की मनू भाकर ने शूटिंग में जीता गोल्ड

स्पोर्ट्स डेस्क | चीन के हांगझोऊ में आयोजित 19वें एशियाई खेलों में हिंदुस्तान के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. चौथे दिन भारत की झोली में 2 गोल्ड, एक सिल्वर और एक कांस्य सहित चार पदक आए हैं. भारतीय खिलाड़ी शिफ्ट कौर ने 50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजीशन में वर्ल्ड रिकॉर्ड 469.6 के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. वहीं आशी चौकसे ने कांस्य पदक जीता.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के छोरे यशवर्धन ने खेली तुफानी पारी, 426 रन बनाकर रच डाला इतिहास

manu bhaker

इससे पहले भारतीय शूटर मनु भाकर, ईशा सिंह और रद्दम सांगवान ने 25 मीटर रैपिड पिस्टल में गोल्ड मेडल जीतकर हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाया. उधर, 50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजीशन में भारतीय विमेंस टीम शिफ्ट कौर, मिनी कौशिक और आशी चौकसे ने सिल्वर मेडल जीत लिया. अब तक एशियन गेम्स में भारत के 18 मेडल हो गए हैं.

4 दिनों में पदक तालिका में भारत

भारत को एशियन गेम्स में अब तक 18 मेडल हो चुके हैं. इनमें 5 गोल्ड हैं, जिनमें से 3 गोल्ड शूटिंग में आए हैं. एक गोल्ड घुड़सवारी टीम इवेंट में जीता. वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी गोल्ड जीता था. इसके अलावा, भारत को 5 सिल्वर मिले हैं. इनमें शूटिंग में 2, रोइंग में 2 और सेलिंग में 1 है. रोइंग में 3 और शूटिंग में 4 ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं जबकि एक सेलिंग में आया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit