इन 2 कंपनियों के निवेशकों की हुई बल्ले- बल्ले, हर एक शेयर पर मिलेगा 110 रुपये का डिविडेंड

बिजनेस डेस्क | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करने वाले निवेशक को हमेशा ही डिविडेंड वाली कंपनी की तलाश होती है. आज हम आपको 2 ऐसी कंपनियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो अपने निवेशको को डिविडेंड ऑफर कर रही है. कंपनियों की तरफ से इसके लिए रिकॉर्ड का ऐलान भी कर दिया गया है. अब निवेशकों को इसके लिए ज्यादा समय तक इंतजार नहीं करना होगा.

Share Market 4

हम जिन दो कंपनियों के बारे में बात कर रहे हैं उनमें से एक कंपनी का नाम महाराष्ट्र स्कूटर लिमिटेड और दूसरी का नाम बजाज होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड है. आज की हमारी इस खबर में हम आपको इन्हीं कंपनियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

महाराष्ट्र स्कूटर लिमिटेड के बारे में

इस कंपनी की तरफ से 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 110 रुपए तक का डिविडेंड दिया जा रहा है. कंपनी की तरफ से इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी 29 सितंबर 2023 निर्धारित की गई है. यदि इस कंपनी के रिकॉर्ड को थोड़ा खंगाला जाए तो जिस भी निवेशक का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में शामिल है, उसे डिविडेंड का लाभ मिलने वाला है. पिछले 6 महीनों के दौरान कंपनी की तरफ से अपने निवेशको को शानदार रिटर्न दिया गया है. कंपनी के शेयर की कीमतों में 91% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है.

बजाज इन्वेस्टमेंट एंड होल्डिंग लिमिटेड कंपनी

इस कंपनी की तरफ से भी अपने निवेशको को डिविडेंड देने के लिए रिकॉर्ड डेट 29 सितंबर 2023 निर्धारित की गई है. बजाज होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड की तरफ से निवेशको को हर एक शेयर पर 29 रुपये के डिविडेंड का लाभ दिया जाएगा. पिछले 6 महीना से कंपनी ने काफी शानदार परफॉर्म किया है. कंपनी के शेयर की कीमतों में भी 20% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है, कंपनी के शेयर की कीमत 7300 के आसपास है. यदि आपने भी इस कंपनी में निवेश किया है तो आप बंपर रिटर्न का लाभ ले रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!