बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट कंपनी निवेशकों को दे रही हर एक शेयर पर 110 रुपये डिविडेंड, देखें डिटेल

बिजनेस डेस्क | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं और किसी ऐसी कंपनी की तलाश में है, जो आपको डिविडेंड दे सके तो आज की यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाली है. आज की हमारी यह खबर डिविडेंड देने वाले कंपनियों पर दावं लगाने वाले निवेशकों के लिए ही है. हम बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं. कंपनी की तरफ से अपने निवेशकों को हर एक शेयर पर 110 रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया गया है. इस संबंध में कंपनी की तरफ से रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान किया जा चुका है, निवेशको के लिहाज से यह खबर काफी खास है.

Share Market 1

इस कंपनी ने किया निवेशको को मालामाल

रिकॉर्ड डेट भी इसी महीने में है. बजाज होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट कंपनी की बोर्ड मीटिंग भी इस महीने की 15 तारीख को ही हुई थी. इस मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए थे, जिसमें 10  रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों पर अंतिम डिविडेंड का ऐलान भी किया गया था. कंपनी की तरफ से हर एक शेयर पर 110 रुपये का डिविडेंड दिया जा रहा है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट 29 सितंबर निर्धारित की गई है. कंपनी की तरफ से अपने योग्य निवेशको को 13 अक्टूबर 2023 या उसके आसपास डिविडेंड का भुगतान भी किया जा सकता है.

पिछले 6 महीना में शेयर की कीमतों में आई 20% से ज्यादा की तेजी

यदि पिछले 6 महीना की बात की जाए, तो कंपनी ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. शेयर की कीमतों में 20% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है. कल शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के भाव BSE पर 7,334 रुपए के आसपास बंद हुए. पोजीशनल निवेशकों को बीते 1 साल में कंपनी ने तकरीबन 8% से ज्यादा का लाभ दिया है. जब भी हम शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो हमें सबसे पहले शेयर बाजार के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए और बाजार के जानकारों की सलाह पर ही हमें निवेश करने का फैसला लेना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!