एशियन गेम्स में भारत ने जीता तीसरा गोल्ड मेडल, 1982 के बाद पहली बार घुड़सवारी में जीता पदक

नई दिल्ली | एशियन गेम्स 2023 में मंगलवार को भारत ने अपना तीसरा गोल्ड मेडल जीता. घुड़सवारी टीम ने 41 साल बाद इस खेल में गोल्ड जीता. भारत की ओर से सुदीप्ति हजेला, दिव्यकृति सिंह, हृदय छेड और अनुश अग्रवाल की चौकड़ी ने कमाल किया और गोल्ड मेडल जीता. 1982 के एशियाई खेलों के बाद पहली बार भारत ने घुड़सवारी में पदक जीता था.

Asian Games

इतने अंक किए हासिल

दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय छेड और अनुश अग्रवाल (एट्रो) ने कुल 209.205 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया. सुदीप्ति भी टीम का हिस्सा थीं लेकिन केवल शीर्ष तीन खिलाड़ियों के स्कोर ही गिने जाते हैं. चीन की टीम 204.882 प्रतिशत स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रही जबकि हांगकांग ने 204.852 प्रतिशत स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता. इस बीच 17 वर्षीय नेहा ठाकुर ने खेलों के तीसरे दिन लड़कियों की डिंगी ILCA- 4 स्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल किया.

पुरुषों की विंडसर्फर आरएस एक्स श्रेणी में नौकायन में 52 के नेट स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता. अली को 14- रेस स्पर्धा की दूसरी और तीसरी दौड़ पूरी नहीं करने का खामियाजा भुगतना पड़ा. इसके चलते उनके कुल 59 अंकों में से सात अंक कट गए. वह रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी से 23 अंक पीछे रहे.

नेहा का ये रहा अंक

इससे पहले ‘नेशनल सेलिंग स्कूल’ भोपाल की उभरती खिलाड़ी नेहा का अभियान कुल 32 अंकों के साथ समाप्त हुआ. उनका नेट स्कोर 27 अंक था, जिससे वह स्वर्ण पदक विजेता थाईलैंड की नोपसोर्न खुनबूनजान से दूसरे स्थान पर रहीं. इस स्पर्धा का कांस्य सिंगापुर की किरा मैरी कार्लाइल को मिला, जिनका नेट स्कोर 28 था.

नौकायन में कुल दौड़ स्कोर से खिलाड़ियों के सबसे खराब स्कोर को घटाकर नेट स्कोर की गणना की जाती है. सबसे कम नेट स्कोर वाला खिलाड़ी विजेता बनता है. आज भारत को तैराकी में भी पदक की उम्मीद है. कई खिलाड़ी फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे हैं.

अब तक जीते 14 पदक

एशियाई खेलों में भारत ने अब तक 14 पदक जीते हैं. इसमें 3 स्वर्ण के अलावा, 4 रजत और 7 कांस्य पदक शामिल हैं. इससे पहले नेहा ठाकुर ने नौकायन में रजत पदक और इबाद अली ने कांस्य पदक जीता था. इससे पहले शूटिंग और महिला क्रिकेट में 2- 2 गोल्ड मेडल जीते थे. महिला क्रिकेट टीम पहली बार खेलों में उतरी और स्वर्ण पर कब्जा किया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!