हरियाणा की हवा हुई जहरीली, इन जिलों में लोगों का सांस लेना हुआ दूभर

चंडीगढ़ | हरियाणा की हवा इन दिनों जहरीली बनी हुई है. पूरे प्रदेश में कोहरा छाया हुआ है. दूसरी तरफ सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बदल रहा है. आने वाले दिनों में प्रदेश में ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, 8 नवंबर तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. कुल मिलाकर बढ़ते प्रदूषण से राहत मिलने की अभी कोई संभावना नहीं है.

pollution delhi

ऐसी है जिलों की स्थिति

आपको बता दें कि 29 अक्टूबर को रोहतक का AQI 259 दर्ज किया गया था. इसके बाद, यह लगातार बढ़ता गया और गुरुवार को 379 तक पहुंच गया.

रेवाड़ी में एक्यूआई 300 के करीब पहुंच चुका है. गुरूग्राम में एक्यूआई 300 पार कर चुकी है. फरीदाबाद में भी स्थित इसी तरह की है. बहादुरगढ़ में भी एक्यूआई 300 पार कर गया है. सोनीपत, पानीपत में भी हवा खराब हो चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!