हरियाणा सरकार का 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं से यू-टर्न, अब दिया ये आदेश

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार की तरफ से स्कूली छात्रों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इस वर्ष पांचवी और आठवीं के छात्रों की बोर्ड परीक्षा नहीं आयोजित करने का फैसला लिया है. मगर जिला स्तर पर इम्तिहान लिया जाएगा. इससे पहले सरकार की तरफ से इम्तिहान लेने की बात कही गई थी.

School Student

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि जगदीश सिंह ने इस संबंध में अदालत में याचिका दायर की थी और 24 जनवरी को महाअधिवक्ता ने अदालत में दिए अपने जवाब में कहा कि इस बार पांचवी और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा नहीं होंगी और यह इम्तिहान हर बार की तरह ही होंगे.

यानी कि अब हरियाणा सरकार के उस आदेश को निरस्त माना जाएगा जिसमें यह बात कही गई थी कि पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं होंगी. राज्य सरकार की तरफ से यह आदेश 18 जनवरी को दिया गया था.

सरकार ने कोरोना के नियमों में ढील देते हुए 50% क्षमता के साथ रेस्टोरेंट, बार और मॉल खोलने की इजाजत दे दी है. साथ ही स्कूल कॉलेज और विश्वविद्यालय को खोलने की अनुमति इस बार की अपनी गाइडलाइन में दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!