हरियाणा सरकार खरीदेगी 375 ई- बसें, फसल नुकसान का मई में मिलेगा मुआवजा; हाई पावर पर्चेज कमेटी की बैठक में लिए फैसले

चंडीगढ़ | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में कल वित्त वर्ष के आखिरी महीने की हाई पावर पर्चेज कमेटी की बैठक हुई, जिसमें कुल 28 एजेंडों पर चर्चा की गई है. इस बैठक में 5,412 करोड़ रुपए की खरीद को मंजूरी दी गई है. साथ ही, 375 नई ई- बसें खरीदने के अलावा साढ़े 4 लाख स्ट्रीट लाइट लगाने के टेंडर को मंजूरी दी गई है. ये इलेक्ट्रिक बसें प्रदेश के कई शहरों में सिटी बस सेवा के रूप में सेवा देगी.

Electric Buses

दंगा नियंत्रण वाहन जाएंगे खरीदें

इस बैठक के दौरान दंगा नियंत्रण में होने वाली परेशानी को लेकर सीएम और अधिकारियों के बीच चर्चा हुई. जिसके बाद, मुख्यमंत्री ने 15 सीटर नए 41 दंगा नियंत्रण वाहन खरीद पर अपनी मुहर लगाई. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस मीटिंग का उद्देश्य पारदर्शिता के साथ खरीद कर आम जनता के पैसे का सही इस्तेमाल करना है.

किसानों के मुद्दे पर मंथन

हाई पावर पर्चेज कमेटी की बैठक से पहले सीएम मनोहर लाल ने कृषि मंत्री जेपी दलाल और अधिकारियों के साथ किसानों के मुद्दे पर मंथन किया. बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से लगातार हो रहे नुकसान पर उन्होंने गहरी चिंता जताई है. सीएम ने अधिकारियों को सरसों की खरीद के साथ पेमेंट सही टाइम पर हो, इस लक्ष्य के साथ काम करने का आदेश दिया है.

मई में मिलेगा मुआवजा

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से फसलों में नुकसान हुआ है. हमने स्पेशल गिरदावरी के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि गिरदावरी शुरू होने के बाद मई महीने में किसानों को उनकी फसल में हुए नुकसान के हिसाब से मुआवजा राशि दे दी जाएगी. अब तक मिले आंकड़ों के अनुसार, बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से प्रदेश में 6 लाख एकड़ से ज्यादा फसलों में नुकसान पहुंचा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!