सरपंचों को मनाने की तैयारी में जुटी खट्टर सरकार, 8 फरवरी को सूरजकुंड मेले में बुलाई विधायक दल की बैठक

फरीदाबाद | E टेंडरिंग और राइट- टू रिकॉल को लेकर प्रदेशभर से सरपंचों के विरोध प्रदर्शन का दबाव झेल रही खट्टर सरकार ने अब इसके समाधान के लिए रणनीति बनाने की तैयारी कर ली है. लंबे समय से चले आ रहे इस टकराव को खत्म करने के लिए सीएम मनोहर लाल ने सूरजकुंड मेले में 8 फरवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई है.

haryana cm office image

सभी विधायकों को बैठक के लिए सूचना भेज दी गई है. इससे पहले 7 फरवरी को सीएम मनोहर लाल के चंडीगढ़ आवास स्थल पर एक बैठक होगी जिसमें सभी मंत्रियों के अलावा वित्त विभाग के अधिकारी और अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी उपस्थित रहेंगे.

बता दें कि हरियाणा सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं में E टेंडरिंग प्रणाली को लागू किया है, जिसका सरपंच जमकर विरोध कर रहे हैं. सरपंचों को मनाने के लिए सरकार द्वारा कई बैठकें आयोजित की गई थी लेकिन विरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है. यहां तक कि रविदास जयंती समारोह में नरवाना पहुंचे सीएम मनोहर लाल को भी सरपंचों के विरोध का सामना करना पड़ा था.

सुलझाएंगे E टेंडरिंग विवाद

ऐसी परिस्थितियों में सरपंचों के विरोध को खत्म करने के लिए सीएम मनोहर लाल ने सूरजकुंड मेले में विधायक दल की बैठक आयोजित करने का फैसला लिया है. इस बैठक में सरपंचों द्वारा किए जा रहे विरोध का समाधान निकालने पर चर्चा की जाएगी. जिसके बाद, हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र भी शुरू होने जा रहा है.

प्रदेश सरकार इस बैठक के बाद सभी विधायकों की ड्यूटी लगा सकती है कि वे अपने निर्वाचन क्षेत्र में जाकर विरोध कर रहे सरपंचों को मनाने का प्रयास करें और उनका E टेंडरिंग को लेकर फैला भ्रम दूर करें. सरकार नहीं चाहती कि सरपंचों का ये विरोध लंबे समय तक चले क्योंकि आने वाला साल चुनावी साल है और इस विरोध से वोट बैंक का नुकसान पहुंचे ये खट्टर सरकार कतई नहीं चाहती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!