हरियाणा में सफाई कर्मचारियों को दिवाली तोहफा, सरकार ने बढाई सैलरी

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार ने शरद पूर्णिमा और भगवान वाल्मिकी जयंती पर सूबे के सफाई कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भगवान महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर इंद्रधनुष ऑडिटोरियम सेक्टर- 5 पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में इन कर्मचारियों के वेतनमान में बढ़ोतरी करते हुए उन्हें दिवाली गिफ्ट प्रदान किया है.

SAFAI

वेतनमान में बढ़ोतरी

सीएम मनोहर लाल ने सफाई कर्मचारियों को वेतनमान में 1 हजार रुपए की बढ़ोतरी की सौगात दी है. अब शहर के सफाईकर्मियों को 16 हजार से 17 हजार रूपए जबकि ग्रामीण सफाई कर्मियों का 14 हजार रुपये से 15 हजार रुपये मासिक मानदेय मिलेगा. इसके अलावा, इन कर्मचारियों को कस्सी, तसला व अन्य औजार के लिए 2 हजार रुपये वार्षिक तथा धुलाई भत्ता के लिए एक हजार रुपये करने की घोषणा भी शामिल है. इसके साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में जहां सफाई कर्मचारियों की संख्या 6 है वहां 8 की जाएगी, जहां 8 है वहां 10 की जाएगी.

आरक्षण की व्यवस्था होगी लागू

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण जहां विभागीय उच्चतम पदों की संख्या तीन है वहां पर लागू होगी, एक पर नहीं होगी. एसोसिएशन की मांग पर किसी विभाग में जल्द से जल्द यह व्यवस्था आरंभ हो जाए पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि उन्होंने कल ही इस पर कार्य शुरू कर दिया था और शिक्षा विभाग में पदोन्नति से उपनिदेशक के 6 पद भरे जाने हैं जो सामान्य श्रेणी में आते हैं, 3 पर पदोन्नति हो सकती है और 3 खाली हैं.

वरिष्ठता सूची में 11, 12 व 13 तीनों सामान्य वर्ग के है. अनुसूचित जाति के कर्मचारी का वरिष्ठता सूची में पता लगाया तो वह 30वें नंबर पर है. इसको 13वें स्थान पर 20 प्रतिशत आरक्षण के हिसाब से उपर किया गया है और आत्मा प्रकाश जो अनुसूचित जाति से संबंधित हैं, उनको उपनिदेशक के पद पर आज से ही पदोन्नत किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!