हरियाणा में युवाओं के लिए बनेंगे रोजगार के अवसर, 12 शहरों में मॉडर्न हैफेड बाजार खोलेगी सरकार

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने व उन्हें खुद का बिजनेस स्थापित करने की दिशा में एक नई पहल शुरू करने का फैसला लिया है. मनोहर मंत्रिमंडल में सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने बताया है कि सहकारी फेडरेशन में व्यवसायिक एवं वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा. इस योजना के तहत सूबे के हरेक गांव में सांझा दुग्ध सोसायटी, डेयरी शैड एवं मॉडर्न हैफेड बाजार खोलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. बता दें कि सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल आज चंडीगढ़ में सहकारी फेडरेशन के अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे थे.

JOB

डॉ. बनवारी लाल ने बताया कि पलवल, गुरुग्राम, रोहतक, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा जैसे 12 शहरों में मॉडर्न हैफेड बाजार खोलने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहें हैं. इनमें आमजन को उच्च गुणवत्ता युक्त सामान उपलब्ध करवाया जाएगा. इसी तर्ज पर हर गांव में दुग्ध सोसायटी एवं डेयरी फार्म खोले जाएंगे. उन्होंने बताया कि ग्रामीण स्तर पर डेयरी शैड खुलने से उन लोगों को सहुलियत मिलेगी, जिनके पास पशु बांधने के लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध नहीं है.

सहकारिता मंत्री ने बताया कि ऐसे लोगों को उपयुक्त स्थान उपलब्ध होगा. साथ ही, इन्हें मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. पशुपालकों को पशु क्रेडिट कार्ड भी प्रदान किए जाएंगे. इनमें स्वयं सहायता समूहों एवं ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े लोगों को शामिल किया जाएगा और यह स्थल एक बहुउद्देशीय सोसायटी के रूप में काम करेंगे.

सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने बताया कि सहकारी फेडरेशन के उत्पादों की बाजार में सहभागिता बढ़ाने और युवाओं को बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए वीटा बूथ प्रदान करने की प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि मात्र 10 हजार रुपए की सिक्योरिटी फीस जमा कर आसानी से वीटा बूथ लिया जा सकेगा. इसके अलावा, वीटा बूथ लगाने के लिए 50 हजार रुपए की लागत राशि में भी छूट प्रदान की जा रही है.

हैफेड प्रदेश के स्कूलों में भी मिड-डे मील योजना के तहत करोड़ों रुपए का बिजनेस करेगा. आज वीटा बूथों पर लोगों को 11 प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखने को मिल रहा है. इसी तरह पुलिस लाइन, कालेजों, पर्यटन स्थलों और बस स्टैंड पर भी वीटा के उत्पादों को आमजन के लिए आसानी से उपलब्ध कराया जाएगा. इस बैठक में सहकारिता मंत्री ने हरियाणा सिविल सचिवालय में भी अलग- अलग प्रकार के सभी व्यंजन उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं.

डॉ. बनवारी लाल ने बताया कि प्रत्येक गांव में सांझा दुग्ध सोसायटी,बावल में मिल्क प्लांट, पानीपत में एथेनॉल प्लांट और करनाल में हैफेड बासमती एक्सपोर्ट हाउस का शुभारंभ बहुत जल्द देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि करनाल के एग्रो मॉल के हैफेड बाजार में वीटा उत्पादन और एक बेहतरीन स्तर की टेस्टिंग लैब भी स्थापित होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!