हरियाणा मानवाधिकार आयोग में नए चेयरमैन की नियुक्ति, हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज को मिली जिम्मेदारी

चंडीगढ़ | हरियाणा मानवाधिकार आयोग के नए अध्यक्ष को लेकर चला आ रहा लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. सूबे की नायब सैनी सरकार (Haryana Govt) ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के रिटायर्ड न्यायधीश ललित बत्रा को हरियाणा मानवाधिकार आयोग का नया चैयरमेन नियुक्त किया है.

safeimagekit 1000260837.jpg

गृह सचिव ने नियुक्ति जारी किया पत्र

ललित बत्रा को हरियाणा मानवाधिकार आयोग का चेयरमैन नियुक्त किए जाने के साथ ही बतौर सदस्य के तौर पर आयोग में रिटायर्ड जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुलदीप जैन और अधिवक्ता दीप भाटिया को जगह दी गई है. गृह सचिव अनुराग रस्तोगी ने नियुक्ति आदेश जारी किए हैं.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ में VIP नंबरों की बोली पर पानी की तरह बहा पैसा, 20 लाख में बिका 0001 नंबर

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने लगाई थी फटकार

हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन पद पर पिछले 19 महीने से कोई नियुक्ति नहीं हुई थी, जबकि आयोग में सदस्यों के पद पिछले 14 महीने से खाली पड़े थे. ऐसे में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की फटकार के बाद हरियाणा सरकार ने मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्ति के लिए 28 नवंबर की डेडलाइन दी थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit