खुशखबरी: हरियाणा में जेबीटी शिक्षकों को भी मिलेंगे टेबलेट, तैयारी शुरू

चंडीगढ़ | अब हरियाणा का शिक्षा विभाग जेबीटी शिक्षकों की जिम्मेदारी तय करने जा रहा है. जेबीटी शिक्षकों को टेबलेट दिए जाएंगे. इसके लिए उन्हें कक्षा में बच्चों के लिए किए जाने वाले कार्यों की रिपोर्ट दाखिल करनी होगी. इनके अलावा स्कूल की अन्य गतिविधियों का विवरण भी इस टैबलेट पर दिखाना होगा. उक्त टैबलेट की साइट पर विद्यालय प्रमुख से लेकर विभाग के उप निदेशक तक शामिल होंगे.

Teacher

इस साइट और टेबलेट पर स्कूल और शिक्षक द्वारा किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगी. इसे सभी अधिकारी एक क्लिक पर देख सकेंगे. शिक्षा विभाग का मानना ​​है कि इस अनूठी पहल से शिक्षकों पर जिम्मेदारी तय हो जाएगी और वे बच्चों को पढ़ाने में कोई बहाना नहीं बना पाएंगे.

रोज मिलेगा 2GB डाटा

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत स्कूलों में पढ़ाने वाले सभी पीआरटी और जेबीटी शिक्षकों की देखरेख में अध्यापन का काम करने वाले सभी एबीआरसी और बीआरपी को टैबलेट दिए जाएंगे. टैबलेट पर दो जीबी डाटा भी दिया जाएगा, जिससे स्कूल और शिक्षकों के दिन भर में किए गए स्कूल के काम के रिकॉर्ड को अपडेट किया जा सकेगा. प्रतिदिन शिक्षकों को कक्षा में बच्चों को किए गए शिक्षण कार्य की अद्यतन रिपोर्ट भी टेबलेट में दर्ज करनी होगी जो कि केन्द्रों पर उपलब्ध करायी जाएगी.

क्यों दिए जा रहे हैं टेबलेट

शिक्षा विभाग जेबीटी शिक्षकों को टैबलेट देकर उनके द्वारा प्रतिदिन स्कूल में किए जा रहे शिक्षण कार्य की प्रगति रिपोर्ट दर्ज करेगा. उक्त टेबलेट के माध्यम से शिक्षक ने पहले पीरियड से अवकाश तक बच्चों को कौन से अध्याय पढ़ाए, इन चीजों का विवरण दर्ज करना होगा. इसके बाद टैबलेट के माध्यम से शिक्षा विभाग के पोर्टल पर विवरण दर्ज करना होगा. इसे बीईओ, डीईईओ, उप निदेशक देख सकेंगे.

शिक्षकों से मांगी आईडी

शिक्षा विभाग ने उक्त शिक्षकों को टेबलेट देने के लिए एबीआरसी व बीपीआर शिक्षकों से आईडी मांगना शुरू कर दिया है. आईडी देते ही उन्हें सिम मिल जाएगी. सिम मिलते ही टेबलेट पर विभाग का पोर्टल खुल जाएगा. उक्त पोर्टल पर शिक्षक को प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट देनी होगी. शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों और अधिकारियों को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!